फर्रुखाबाद। चोरी का आरोप लगाकर चालक को हमलावरों ने दाल मिल में बंद कर मारपीट कर घायल कर दिया। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मेरापुर गांव दुल्लामई निवासी राजेश शर्मा जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा निवासी दीपक टेकरीवाल की गाड़ी का ड्राइवर है। दीपक के घर 8 अगस्त को चोरी हो गई थी। सूचना पाकर दीपक के दोस्त अभिषेक पालीवाल निवासी कुचिया सदर कोतवाली अपने दोस्त ध्रुव शास्त्री के साथ आए थे। बाद मे दीपक ने राजेश से उन्हें फर्रुखाबाद छोड़कर आने को कहा। इसके बाद बीते दिन वह दोनों को लेकर यहां पर आया। रात को अभिषेक ड्राइवर राजेश को लिंजीगंज स्थित बंटी गुप्ता की दाल मिल में ले गए। जहां पर दोनों चोरी के बारे में पूछतांछ करने लगे। जब राजेश ने जानकारी से इंकार कयिा तो अभिषेक और उसके साथियों ने पकड़कर बंद कर मारपीट की। इस दौरान अभिषेक के साथी बोले वह क्षेत्र के एसओ है। किसी प्रकार वह बच कर पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आनन फानन में छापेमारी की। पीड़ित ने अभिषेक, शिवम, ध्रुव शास्त्री और चेतन गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने ध्रुव शास्त्री को छोड़ कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी को जमानत पर छोड़ दिया।
दुकान का ताला तोड़ गोलक उठा ले गए
फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला मनिहारी निवासी मुसद्दिक रसूल उर्फ कल्लू की आटा चक्की है। सुबह करीब 4 बजे उसका बेटा वाहिद रसूल नवाज पढ़ने गया था। दुकान व घर का एक ही गेट होने से वाहिद दरवाजे में ताला डाल गया था। इसी बीच चोर ताला तोड़ दुकान में रखी गोलक उठा ले गए, जिसमें 40 हजार रुपए के अलावा जरूरी कागजात थे। वाहिद रसूल जब घर पहुंचे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। सूचना पर परिजनों के अलावा व्यापारी नेता रफी अंसारी आ गए। ब्यूरो
फर्रुखाबाद। चोरी का आरोप लगाकर चालक को हमलावरों ने दाल मिल में बंद कर मारपीट कर घायल कर दिया। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मेरापुर गांव दुल्लामई निवासी राजेश शर्मा जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा निवासी दीपक टेकरीवाल की गाड़ी का ड्राइवर है। दीपक के घर 8 अगस्त को चोरी हो गई थी। सूचना पाकर दीपक के दोस्त अभिषेक पालीवाल निवासी कुचिया सदर कोतवाली अपने दोस्त ध्रुव शास्त्री के साथ आए थे। बाद मे दीपक ने राजेश से उन्हें फर्रुखाबाद छोड़कर आने को कहा। इसके बाद बीते दिन वह दोनों को लेकर यहां पर आया। रात को अभिषेक ड्राइवर राजेश को लिंजीगंज स्थित बंटी गुप्ता की दाल मिल में ले गए। जहां पर दोनों चोरी के बारे में पूछतांछ करने लगे। जब राजेश ने जानकारी से इंकार कयिा तो अभिषेक और उसके साथियों ने पकड़कर बंद कर मारपीट की। इस दौरान अभिषेक के साथी बोले वह क्षेत्र के एसओ है। किसी प्रकार वह बच कर पुलिस के पास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आनन फानन में छापेमारी की। पीड़ित ने अभिषेक, शिवम, ध्रुव शास्त्री और चेतन गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने ध्रुव शास्त्री को छोड़ कर सभी को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने सभी को जमानत पर छोड़ दिया।
दुकान का ताला तोड़ गोलक उठा ले गए
फर्रुखाबाद। शहर के मोहल्ला मनिहारी निवासी मुसद्दिक रसूल उर्फ कल्लू की आटा चक्की है। सुबह करीब 4 बजे उसका बेटा वाहिद रसूल नवाज पढ़ने गया था। दुकान व घर का एक ही गेट होने से वाहिद दरवाजे में ताला डाल गया था। इसी बीच चोर ताला तोड़ दुकान में रखी गोलक उठा ले गए, जिसमें 40 हजार रुपए के अलावा जरूरी कागजात थे। वाहिद रसूल जब घर पहुंचे तो ताला टूटा देख सन्न रह गए। सूचना पर परिजनों के अलावा व्यापारी नेता रफी अंसारी आ गए। ब्यूरो