फर्रुखाबाद। भोलेपुर नाले का पानी उफान पर आने से ठाकुरद्वारा मोहल्ले की गलियों में कई दिनों से जलभराव है। इससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। इस बीच कुछ लोगों ने मिलकर एक घर के नीचे नाले का निकास होने की बात कहते हुए तीन कमरों में खुदाई करा दी लेकिन स्थिति जस की तस रही।
ठाकुरद्वारा मोहल्ले की गलियों में नाले का पानी करीब दस दिनों से जमा है। नाला कहां से जाम है लोगों को यह जानकारी नहीं हो पा रही है। कुछ लोगाें ने संभावना जताई कि विमल कटियार पुत्र महेश्वर दयाल के घर के नीचे से भूमिगत नाला है। शायद उसी में कूड़ा फंसा होने के कारण नाले के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। विमल कटियार के घर के सामने ही रहने वाले वीरेंद्र कटियार ने आपसी सहमति बनाकर विमल के घर के तीन कमरों की जमीन खुदाई करा दी लेकिन इसका कुछ नतीजा नहीं निकल सका। ठाकुरद्वारा में रहने वाले पिंकी कटियार, बड़े, सुरेश कटियार, कैलाश पंडित, रमेश कटियार, राजीव दीक्षित, श्रीकृष्ण शुक्ला और मनोज पटेल आदि ने बताया कि गली में भरे नाले के पानी से निकलने में परेशानी हो रही है। नगर पालिका से लोगों ने मांग की है कि नाले की सफाई शीघ्र करवाए। जिससे कि समस्या बढ़ने न पाए।
फर्रुखाबाद। भोलेपुर नाले का पानी उफान पर आने से ठाकुरद्वारा मोहल्ले की गलियों में कई दिनों से जलभराव है। इससे लोगों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। इस बीच कुछ लोगों ने मिलकर एक घर के नीचे नाले का निकास होने की बात कहते हुए तीन कमरों में खुदाई करा दी लेकिन स्थिति जस की तस रही।
ठाकुरद्वारा मोहल्ले की गलियों में नाले का पानी करीब दस दिनों से जमा है। नाला कहां से जाम है लोगों को यह जानकारी नहीं हो पा रही है। कुछ लोगाें ने संभावना जताई कि विमल कटियार पुत्र महेश्वर दयाल के घर के नीचे से भूमिगत नाला है। शायद उसी में कूड़ा फंसा होने के कारण नाले के पानी का बहाव अवरुद्ध हो गया है। विमल कटियार के घर के सामने ही रहने वाले वीरेंद्र कटियार ने आपसी सहमति बनाकर विमल के घर के तीन कमरों की जमीन खुदाई करा दी लेकिन इसका कुछ नतीजा नहीं निकल सका। ठाकुरद्वारा में रहने वाले पिंकी कटियार, बड़े, सुरेश कटियार, कैलाश पंडित, रमेश कटियार, राजीव दीक्षित, श्रीकृष्ण शुक्ला और मनोज पटेल आदि ने बताया कि गली में भरे नाले के पानी से निकलने में परेशानी हो रही है। नगर पालिका से लोगों ने मांग की है कि नाले की सफाई शीघ्र करवाए। जिससे कि समस्या बढ़ने न पाए।