मोहम्मदाबाद। किराना का माल सप्लाई कर लौट रहे बाइक सवार दुकानदारों को दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने नगला पंचम धीरपुर मार्ग पर डंडा मारकर गिराने के बाद बाइक और 30 हजार की नगदी लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी पुलिस जांच कर वापस लौट गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
जिला मैनपुरी कसबा बेवर निवासी पुष्पेंद्र गुप्ता किराने का माल मोहम्मदाबाद कसबे में सप्लाई करते हैं। मंगलवार सुबह वह बाइक से नौकर संजू के साथ माल सप्लाई करने मोहम्मदाबाद आए थे। पूर्वाहन 11 बजे पुष्पेंद्र बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह नगला पंचम-धीरपुर मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान वहां असलहों से लैस दो बदमाशों ने उनकी बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया और असलहा लगाते हुए बाइक और नोटों भरा थैला छीनकर पखना की ओर फरार हो गए। दुकानदार के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पीट दिया। दुकानदार पखना चौकी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद वापस लौट गई। देर शाम पीड़ित ने कोतवाली मोहम्मदाबाद आकर तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। संजू ने बताया कि बदमाशों ने बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया। उनके पास तमंचे थे। बाइक और थैला छीनकर पखना की तरफ भाग गए। उसने बताया कि झोले में 30 हजार रुपए रखे थे। उसने बताया कि जब बदमाश उसके साथ लूटपाट कर रहे थे तो ज्यौंता की तरफ से लाल रंग की अपाचे बाइक से आ रहा एक ग्रामीण पीछे से ही भाग गया।
मोहम्मदाबाद। किराना का माल सप्लाई कर लौट रहे बाइक सवार दुकानदारों को दिनदहाड़े असलहों से लैस बदमाशों ने नगला पंचम धीरपुर मार्ग पर डंडा मारकर गिराने के बाद बाइक और 30 हजार की नगदी लूट ली। घटना की सूचना मिलने पर मदनपुर चौकी पुलिस जांच कर वापस लौट गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
जिला मैनपुरी कसबा बेवर निवासी पुष्पेंद्र गुप्ता किराने का माल मोहम्मदाबाद कसबे में सप्लाई करते हैं। मंगलवार सुबह वह बाइक से नौकर संजू के साथ माल सप्लाई करने मोहम्मदाबाद आए थे। पूर्वाहन 11 बजे पुष्पेंद्र बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह नगला पंचम-धीरपुर मार्ग से गुजर रहे थे। उसी दौरान वहां असलहों से लैस दो बदमाशों ने उनकी बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया और असलहा लगाते हुए बाइक और नोटों भरा थैला छीनकर पखना की ओर फरार हो गए। दुकानदार के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे पीट दिया। दुकानदार पखना चौकी पहुंचा और घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद वापस लौट गई। देर शाम पीड़ित ने कोतवाली मोहम्मदाबाद आकर तहरीर दी लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। संजू ने बताया कि बदमाशों ने बाइक में डंडा मारकर गिरा दिया। उनके पास तमंचे थे। बाइक और थैला छीनकर पखना की तरफ भाग गए। उसने बताया कि झोले में 30 हजार रुपए रखे थे। उसने बताया कि जब बदमाश उसके साथ लूटपाट कर रहे थे तो ज्यौंता की तरफ से लाल रंग की अपाचे बाइक से आ रहा एक ग्रामीण पीछे से ही भाग गया।