फर्रुखाबाद। आप तैयार रहिए। पालिका अध्यक्ष का चुनाव हाईटेक होगा। मोबाइल की मैसेज टोन जल्द जल्द बजा करेगी। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मैनेजरों ने वोटरों के मोबाइल नंबर की बैंक बनाने की कार्रवाई चालू की है। वोटरों को मोबाइल मैसेजों से रिझाया जाएगा। सबसे खास बात यह कि चुनाव आयोग के खर्च का फंदा भी नहीं पड़ सकेगा। इंटरनेट पर कई साइटें मुफ्त मैसेज भेजने की सुविधा दे रही हैं।
चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के मैनेजरों ने छुटके नेताओं को वोटरों के मोबाइल नंबर की बैंक बनाने के लिए लगाया है। वार्ड के हिसाब से मोबाइल नंबर कंप्यूटर में दर्ज किए जा रहे हैं। इनसे मैसेज भेजकर वोट की अपील होगी। विधानसभा चुनाव में भी कई उम्मीदवारों ने इस फंडे को अपनाया था। जून महीने की कड़क धूप में सभी वोटरों तक उम्मीदवारों का पहुंचना मुश्किल लग रहा है। उस पर शहर की तमाम समस्याओं से वोटर भी गुस्से में है। बार बार आमना सामना होने से उसके गुस्से से भी दो चार होना पड़ सकता है। चेयरमैन के उम्मीदवारों के साथ ही वार्ड का चुनाव लड़ने वाले इलाकाई रसूखदार भी पीछे नहीं हैं। वह भी इसी जुगत का आजमाने में लगे हैं। इसके लिए वह इंटरनेट कैफे से संपर्क कर रहे हैं।
शहर में 206864 वोटर हैं। इनमें से 96 फीसदी परिवारों के पास मोबाइल सेवा है। इससे यह तरकीब कारगर होने की उम्मीद भी है। बिना किसी मुश्किल के वोटरों तक संदेश पहुंच जाएगा। इस फंडे में एक ब्रेक भी है। ट्राई के नियमों के तहत अवांछित संदेश रोकने वाली डीएनडी सेवा लिए वोटरों तक उम्मीदवारों का संदेश नहीं पहुंचेगा। शहर में ऐसे वोटरों की तादाद भी कम नहीं है। इन तक अपील पहुंचने से पहले ही दम तोड़ जाएगी।