{"_id":"80117","slug":"Farrukhabad-80117-34","type":"story","status":"publish","title_hn":"बच्चों ने सीखा माइक्रो आर्ट ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बच्चों ने सीखा माइक्रो आर्ट
Farrukhabad
Updated Mon, 04 Jun 2012 12:00 PM IST
कायमगंज। संस्कार भारती की चल रही ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में बच्चों को माइक्रो आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।
नगर के कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज में चल रही संस्कार भारती की ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में छात्राओं को कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुचिता शाक्य द्वारा नन्हें मुन्नों को माइक्रो आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें निष्ठा अग्रवाल ने आलपिन पर कुर्सी बना कर दिखार्ई। वहीं अनीसा अग्रवाल ने नाखून पर डायरी बनाई। आदित्य गुप्ता ने छोटी सी चारपाई बनाई और सोनम गुप्ता ने छोटा फ्रिज बनाया। यह नन्हें मुन्ने बच्चों और भी कई छोटी-छोटी आकर्षक वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाली सुचिता शाक्य ने बताया कि माइक्रो आर्ट एक ऐसी कला है जिसमें वस्तुओं को सूक्ष्म रूप दिया जाता है। इससे कई प्रकार की वस्तुओं को बरीकी से आकर्षक बनाया जाता है। प्रशिक्षिका द्वारा सूक्ष्म आर्ट बनाते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखा जात है उसकी बारे में नन्हे मुन्ने बच्चों को बताया।राजवीर शाक्य, रश्मि दुबे, अनुपम अग्रवाल, मधुर, श्याम चतुर्वेदी, आरपी गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता सचान, संध्या रस्तोगी, मुकेश दुबे, जय किशन, कन्हैया सक्सेना मौजूद रहे।
कायमगंज। संस्कार भारती की चल रही ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में बच्चों को माइक्रो आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।
नगर के कन्या विद्या पीठ इंटर कालेज में चल रही संस्कार भारती की ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में छात्राओं को कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुचिता शाक्य द्वारा नन्हें मुन्नों को माइक्रो आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें निष्ठा अग्रवाल ने आलपिन पर कुर्सी बना कर दिखार्ई। वहीं अनीसा अग्रवाल ने नाखून पर डायरी बनाई। आदित्य गुप्ता ने छोटी सी चारपाई बनाई और सोनम गुप्ता ने छोटा फ्रिज बनाया। यह नन्हें मुन्ने बच्चों और भी कई छोटी-छोटी आकर्षक वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाली सुचिता शाक्य ने बताया कि माइक्रो आर्ट एक ऐसी कला है जिसमें वस्तुओं को सूक्ष्म रूप दिया जाता है। इससे कई प्रकार की वस्तुओं को बरीकी से आकर्षक बनाया जाता है। प्रशिक्षिका द्वारा सूक्ष्म आर्ट बनाते समय किन-किन सावधानियों का ध्यान रखा जात है उसकी बारे में नन्हे मुन्ने बच्चों को बताया।राजवीर शाक्य, रश्मि दुबे, अनुपम अग्रवाल, मधुर, श्याम चतुर्वेदी, आरपी गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता सचान, संध्या रस्तोगी, मुकेश दुबे, जय किशन, कन्हैया सक्सेना मौजूद रहे।