फर्रुखाबाद। हजरत अली का यौम-ए-पैदाइश सोमवार को मनाया जाएगा। जश्न के तौर पर इबादतगाहें सजेंगी और जुलूस उठेगा। इसमें शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद मुख्य अतिथि होंगे और सभी धर्मों के लोग शिरकत करेंगे।
घेरशामू खां में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद आफताब हुसैन के निवास पर मौलाना सदाकत हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि शहर में सोमवार को धूमधाम से हजरत अली का यौमे-ए-पैदाइश मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौलाना का जन्म पवित्र स्थान खान-ए-कावा में हुआ था। इसके उपलक्ष में लालदरवाजा वारसिया मस्जिद से सायं 4 बजे जुलूस उठेगा, जिसका समापन कालाबाग दरगाह हजरत अब्बास में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद मुख्य अतिथि होंगे और सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ज्ञानी गुरूवचन सिंह, बिलाल शफीकी, सूफी पप्पन मियां, नफीस हुसैन, बावर खां, जीतू मिश्रा आदि मौजूद रहे। उधर, हजरत अली की यौमे-ए-पैदाइश की पूर्व संध्या पर मुसलमानों ने इबादतगाहों को सजाया और कुरआन ख्वानी का आयोजन कर मिठाई बांटी गई।
जलसा आज
नवाबगंज। कसबे में मस्जिद के पास 4 जून को जलसे सीरत-ए-सहाबा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी मोहम्मद आफाक ने दी।
फर्रुखाबाद। हजरत अली का यौम-ए-पैदाइश सोमवार को मनाया जाएगा। जश्न के तौर पर इबादतगाहें सजेंगी और जुलूस उठेगा। इसमें शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद मुख्य अतिथि होंगे और सभी धर्मों के लोग शिरकत करेंगे।
घेरशामू खां में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सैयद आफताब हुसैन के निवास पर मौलाना सदाकत हुसैन ने पत्रकारों को बताया कि शहर में सोमवार को धूमधाम से हजरत अली का यौमे-ए-पैदाइश मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौलाना का जन्म पवित्र स्थान खान-ए-कावा में हुआ था। इसके उपलक्ष में लालदरवाजा वारसिया मस्जिद से सायं 4 बजे जुलूस उठेगा, जिसका समापन कालाबाग दरगाह हजरत अब्बास में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें शिया धर्मगुरू कल्बे जव्वाद मुख्य अतिथि होंगे और सभी धर्म के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर ज्ञानी गुरूवचन सिंह, बिलाल शफीकी, सूफी पप्पन मियां, नफीस हुसैन, बावर खां, जीतू मिश्रा आदि मौजूद रहे। उधर, हजरत अली की यौमे-ए-पैदाइश की पूर्व संध्या पर मुसलमानों ने इबादतगाहों को सजाया और कुरआन ख्वानी का आयोजन कर मिठाई बांटी गई।
जलसा आज
नवाबगंज। कसबे में मस्जिद के पास 4 जून को जलसे सीरत-ए-सहाबा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी मोहम्मद आफाक ने दी।