फर्रुखाबाद। जिले के विकास को लेकर जल्द ही एक कार्यशाला होगी। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग एक मंच पर आकर जिले के विकास को लेकर चर्चा करेंगे। कई प्रतिष्ठित लोगों ने इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। हालांकि अभी कार्यशाला की तारीख तय नहीं हो सकी है।
एकता वेलफेयर सोसाइटी के सचिव रिजवान अली ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में जिला विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने में काफी पिछड़ रहा है। जिले में युवाओं को रोजगार के अवसर कम मिल रहे हैं। देश और प्रदेश में चल रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ भी जिले के लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
वहीं यहां जन्में कई लोग आज विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं और वह जिले के विकास और प्रगति के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजनीति, मीडिया, प्रशासनिक, कला संस्कृति व शिक्षा आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों के चर्चा की गई। इस पर राजनीति के क्षेत्र से पूर्व सांसद संतोष भारतीय, नरेश अग्रवाल, जयवीर सिंह, मीडिया से अमिताभ अग्निहोत्री, रमेश अवस्थी, प्रतीक मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार वर्मा, आईपीएस राजीव कुमार सिंह, प्रमुख व्यवसाई जोगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह राठौर आदि ने कार्यशाला में शामिल होने के लिए अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में केंद्रीय कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद से भी समय मांगा गया है। कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की जा रही है। जल्द ही कार्यशाला के आयोजन की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी।