फर्रुखाबाद। परिषदीय शिक्षा में सुधार व गुणवत्ता लाने के लिहाज से शनिवार को नरेंद्र सरीन मांटेसरी स्कूल फतेहगढ़ में गोष्ठी का आयोजन किया गया। यहां डीएम मुथुकुमारस्वामी बी. ने कहा कि मिडडेमील की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे। शिक्षा में गुणवत्ता लाई जाए। दोपहर का भोजन नियमित और गुणवत्तापरक बने। बीएसए भगवत पटेल ने कहा कि शिक्षा में सुधार से ही समाज व देश का कल्याण हो सकता है। शिक्षक जिम्मेदारी में कोताही न करें।
गोष्ठी में वर्ष 2011 में कराए गए सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, बीआरसी, एनपीआरसी पर मदवार प्राप्त धनराशि एवं व्यय विवरण, बीआरसी के सुद्रढ़ीकरण के लिए मिली रकम से खरीदी गई रकम का विवरण मांगा गया। रसोइयों का चयन 15 जून तक कराने के लिए कहा गया। एमडीएम के तहत कनवर्जन कास्ट व शेष खाद्यान्न की स्थिति व वितरण से बच गई निशुल्क किताबों के बारे में भी सूचना तलब की गई।
यहां जगरूप शंखवार, एसएन मिश्रा, जेपी पाल, सुनील आर्य, ज्ञान प्रकाश, वेद प्रकाश, रामगोपाल वर्मा, प्रवीन शुक्ला, सुमित वर्मा, पुष्पराज, नागेंद्र चौधरी, विजय बहादुर यादव,आर्येंद्र यादव व बीआरसी, एनपीआरसी, कंप्यूटर लिपिक आदि मौजूद रहे।