जहानगंज (फर्रुखाबाद)। कसबे में अयूब और हमीद कोल्ड स्टोर में गत बुधवार की रात पकड़ी गई बिजली चोरी को दबाए जाने का प्रयास शुरू हो गया है। सत्तापक्ष के नेता विद्युत अफसरों से मामले को सुलझाने के लिए आज भी पूरे दिन लगे रहे। गौरतलब है कि कोल्ड में बिजली चोरी दो साल से चल रही थी। इस दौरान करीब चालीस लाख रुपए की बिजली चोरी किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हमीद कोल्ड स्टोरेज का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था। दो वर्ष तक बंद रहने के बाद इसे चालू तो कर दिया गया लेकिन बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया। छापे में पता चला कि हमीद कोल्ड के लिए पड़ोस के अयूब कोल्ड से केबिल डालकर चोरी से बिजली ली जा रही है। दोनों कोल्डों के बीच लगभग साठ मीटर भूमिगत केबिल डाली गई थी। बिना कनेक्शन के दो वर्ष तक कोल्ड चलता रहा लेकिन बिजली कर्मियों को इसकी भनक थी या नहीं, यह एक जांच का विषय है। एसडीओ जेएन अग्रवाल, जेई राजीव गंगवार के अनुसार हमीद कोल्ड में अब तक करीब चालीस लाख रुपए की बिजली चोरी का अनुमान है। मोहम्मदाबाद में एचटी लाइन का तार टूट जाने के कारण कर्मचारियों वहां भेज देने के कारण केबिल खुदाई का काम रोक दिया गया। शेष बची केबिल की खुदाई शीघ्र कराई जाएगी।