फर्रुखाबाद। शनिवार को निकाय चुनाव नामांकन के आखिरी दिन सदर पालिका सीट से अध्यक्ष के लिए 10 परचे दाखिल हुए हैं। अब उम्मीदवारों की संख्या 20 हो गई है। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से 2 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया। कमालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन दाखिल किए गए। वहीं माला पारिया ने भाजपा उम्मीदवार की हैसियत से दोबारा नामांकन दाखिल किया। इसी तरह सलमा अंसारी ने भी एक सेट में नामांकन पत्र जमा किया।
फर्रुखाबाद पालिका से चेयरमैन पद के लिए कूंचा भवानीदास की निर्मला पत्नी राजकुमार ने सबसे पहले सुबह 11.15 बजे नामांकन कराया। इसके बाद निवर्तमान पालिकाध्यक्ष व एमएलसी मनोज अग्रवाल की पत्नी वत्सला अग्रवाल ने 12. 56 बजे परचा दाखिल किया। इन्होंने 3 सेटों में नामांकन कराया। बाग कूंचा की निशा पत्नी संजय, खटकपुरा सिद्दीकी की अफसाना पत्नी हामिद, इसी मोहल्ले की ताहिरा बेगम पत्नी सोएब, नवाब न्यामत खां पूर्व की पूनम पत्नी रोहित ने परचा दाखिल किया। सिविल लाइंस फतेहगढ़ की साविया पत्नी शारिक खां ने भी नामांकन कराया। इन्हें कांग्रेस से अपना उम्मीदवार बनाया है। बजरिया की सोनाली गुप्ता पत्नी संजीव गुप्ता, भोपतपट्टी की सरोज पत्नी अतर सिंह व अंबेडकर नगर की कमलेश पत्नी जगदीश चंद्र ने भी नामांकन कराया।
मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से जवाहर नगर की बबलेश कुमारी पत्नी नागेंद्र सिंह, मीरा देवी पत्नी बालगोविंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया।यहां अब 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। कमालगंज से अध्यक्ष पद पर इंद्रानगर की ऊषा देवी पत्नी भगवान दास, अंबेडकरनगर के संतोष कुमार पुत्र बाबूराम, जवाहर नगर की बिजली, इसी मोहल्ले की बीना कमल ने नामांकन कराया। बीना भाजपा से उम्मीदवार हैं। शास्त्री नगर के विनोद कुमार पुत्र दिवारीलाल ने भी अध्यक्ष पद के लिए परचा भरा। यहां 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।