कायमगंज। बालू माफियाओं से सांठ-गांठ व अवैध खनन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने कंपिल थानाध्यक्ष का पुतला फूंक जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा।
शुक्रवार को सपा कार्यकर्ता ललित यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक सपाई पुलगालिब पर एकत्र हुए और कंपिल थानाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारे-बाजी करने लगे। उसके बाद उन्होने अपने साथ लाये कंपिल एसओ के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला फूंकने बाद सपा कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे। जहां जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम अरूण कुमार को दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि एसओ कंपिल द्वारा बालू माफियाओं से सांठ-गांठ कर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है। विरोध करने पर किसानों के बालू लदे टे्रक्टर पकड़ कर थाने में बंद कर दिये जाते है। सपा कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप है कि थाने में बिना सुविधा शुल्क के रिपोर्ट दर्ज नहीं लिखी जाती है।
ज्ञापन देने वालों में गुंजन चतुर्वेदी, अंसर खां, अमित प्रताप सिंह, प्रदीप यादव, मोनू यादव, तबरेज खां, बिलाल खां, शीलू भाई, शोभाराम, सचिन यादव, नन्हे यादव, विनोद शाक्य, दीपेन्द्र यादव, अवनीश यादव आदि लोग मौजूद रहे। इस संबंध में एसओ कंपिल सुरेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि दशहरा गंगा स्नान के दौरान बालू लदी टे्रक्टर ट्राली को पकड कर थाने लाया गया था कुछ लोग इस टे्रक्टर को छोडऩे का दवाब बना रहे थे उच्चाधिकारियों के निर्देशनुसार अवैध खनन में ट्रैक्टरट्राली का चालान किया गया।