कंपिल। ग्राम सिकन्दरपुर में बीती रात संदिग्ध परिस्थतियों में लगी आग से परचून के सामान से भरा खोखा जल कर राख हो गया। घटना को देख पीडि़त दुकानदार फूट-फूट कर रो पड़ा। दुकानदार ने रंजिश के चलते पेट्रोल डालकर खोखा फूंकने का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव सिकन्दरपुर खास निवासी प्रमोद दीक्षित की गांव के गेट के पास खोखे में परचून की दुकान है। शुक्रवार शाम को प्रमोद रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गये। रात्रि करीब साढ़े तीन बजे अचानक खोखा धू-धू कर जल उठा। आग की लपटों को देख पास-पड़ोस के लोग जाग गये। आग इतनी बिकराल थी कि लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक खोखा पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रधान सत्यपाल सिंह ने घटना की जानकारी दुकानदार प्रमोद को दी। सूचना पर प्रमोद परिवार सहित मौके पर पहुंचा। खोखे को जलता हुआ देख प्रमोद फूट-फूट कर रोने लगा। प्रमोद ने बताया कि दुकान में उसका लगभग ३५ हजार रूपये का सामान भरा था। इसी छोटी सी दुकान से वह अपने परिवार का गुजारा चलाता था। उसने बताया कि उधारी के रूपयों के तगादे को लेकर कुछ लोग उससे रंजिश मानने लगे थे। उसने आरोप लगाया कि उसकी दुकान को रंजिश के चलते पेट्रोल डालकर फूंका गया। कंपिल एसओ सुरेन्द्र कुमार सागर ने बताया कि दुकान में अचानक आग लगने की सूचना मिली है।