फर्रुखाबाद। शहर में बिजली संकट गहराता जा रहा है। उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में विद्युत कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दिन में आग उगलता सूरज और तपती धरती से लोग बेहाल हैं। ऐसे में बिजली ने चैन छीन रखा है।
गर्मी का पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुबह से ही सूरज आग उगलना शुरू कर देता है। 12 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है। ऐसे में बीते एक पखवारे से विद्युत कटौती का शेड्यूल बदलने और अघोषित कटौती के साथ ट्रिपिंग की समस्या से जनजीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। कहने को तो विभागीय अधिकारी 16 घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा कर रहे हैं लेकिन उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें बामुश्किल 12 घंटे ही बिजली मिल पा रही है।
रात 8 से 12 बजे तक हो रही कटौती से बाजार के कारोबार प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सुबह 8 बजे से हो रही कटौती से उद्योग धंधे प्रभावित हो रहे हैं। शहर के मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी रंजना पांडेय, राजीव गांधी नगर निवासी अर्चना पांडेय ने कहा कि कटौती से सबसे बड़ी समस्या पानी की हो जाती है। दुकानदार सुनील कुमार, पंकज बाथम, सचिन मिश्रा ने कहा कि दिन में गर्मी के चलते बिक्री कम होती है और रात को बिजली कटौती से व्यापार पर असर पड़ रहा है।