फर्रुखाबाद। निकाय चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ रही हैं। प्रशासन की नाक के नीचे ही आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। चुनाव लड़ने वालों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कलेक्ट्रेट की दीवारों को भी नहीं बख्शा है। इन पर पोस्टर लगा दिए गए हैं। प्रशासन इस पर पूरे दिन चुप बना रहा। सदर के निर्वाचन अधिकारी बीडी वर्मा का कहना है कि नोटिस दिया जाएगा।
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उम्मीदवारों को प्रचार सामग्री हटवाने का आदेश दिया गया था। उन्होंने इस आदेश को कोई तबज्जो नहीं दी है। शहर के मुख्य मार्ग के किनारे कई उम्मीदवारों के पोस्टर, होर्डिंग लगी हैं। मोहल्लों में भी उम्मीदवारों ने प्रचार सामग्री लगा रखी है। गलियों को प्रचार सामग्री से पाटा जा रहा है। नियमों के तहत प्रचार सामग्री लगाने के लिए अनुमति लेने का प्रावधान है। इसके लिए भवन स्वामी से अनुमति लेनी चाहिए। ऐसा कहीं भी नहीं किया जा रहा है।
निजी भवनों के अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी प्रचार दिख रहा है। इतना ही नहीं एसपी कार्यालय, कलेक्ट्रेट की दीवारों व रेलवे की चहारदीवारी पर भी प्रचार सामग्री लगाई गई है। बीडी वर्मा का कहना है कि ऐसा करने वालों को नोटिस दिया जाएगा। आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी।