कायमगंज। पांचवे दिन कायमगंज नगरपालिका एवं कंपिल अध्यक्ष पद के लिए एक-एक, शमसाबाद से तीन लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जबकि अध्यक्ष पद के लिए कायमगंज में ही तीन पर्चे खरीदे गये। बार्ड सभासद के लिए कायमगंज में १६, शमसाबाद में २१ नामांकन हुए वही कंपिल से आज भी एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ।
तहसील परिसर में नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन नगरपालिका कायमगंज की अध्यक्ष पद के लिए श्यामादेवी पत्नी जगतार सिंह ने नामांकन किया। इसके अलावा कायमगंज नगरपालिका परिषद में शमसाबाद से अध्यक्ष पद पर असगर अजीज पुत्र अब्दुल अजीज, हाजी इफ्तिखार खां, इजहार पुत्र इशरार, कंपिल से देवेन्द्र पुत्र रामसनेही ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कायमगंज में सभासद हेतु १६ लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किये। शमसाबाद में २१ लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जबकि कंपिल से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। इसके अलावा कायमगंज में नगरपालिका अध्यक्ष पद पर नूरबानो पत्नी सलीम, मंजू देवी पत्नी उमेश चन्द्र, सरस्वती पत्नी राजीव ने पर्चे खरीदे। जबकि शमसाबाद व कंपिल में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक भी पर्चे नहीं खरीदे गये।