फर्रुखाबाद। छठें वेतनमान के तहत लाभ दिए जाने का अनुरोध स्वीकार न होने पर अपनी चेतावनी के अनुसार बिजली कर्मचारी दुलारे लाल गुरुवार को भोलेपुर पावर हाउस में आमरण अनशन पर बैठ गया। उसका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक ऐसे ही भोजन त्याग कर बैठा रहेगा।
विद्युत नगरीय वितरण उपखंड द्वितीय के कर्मचारी दुलारेलाल ने 22 मई को ही अधिशाषी अभियंता को पत्र देकर चेतावनी दी थी कि उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह 31 मई से आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। दुलारे लाल की मांग थी कि छठें वेतन आयोग के तहत निर्धारण करके उसके वेतन में लाभ दिया जाए। कहा था कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई तो खंडीय कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ जाएगा। दुलारेलाल की उक्त मांग तो पूरी नहीं हो सकी अलबत्ता आमरण अनशन की चेतावनी पर भी ध्यान नहीं दिया गया। इससे व्यथित हो दुलारेलाल गुरुवार से आमरण अनशन पर बैठ गया।