फर्रुखाबाद। डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल के समीप स्थित शंकर मेडिकल स्टोर में गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी हुई। इससे वहां हड़कंप मच गया। डीएम ने इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया था लेकिन मेडिकल स्टोर पर केवल ड्रग इंस्पेक्टर ही पहुंचे। उन्हें वहां अस्पताल की कोई दवाएं नहीं मिल सकीं जबकि दो दवाओं के सैंपल लिए गए।
गुरुवार को जिलाधिकारी डा.मुथुकुमार स्वामी बी. जिला अस्पताल पहुंचे थे तो मरीजों के तीमारदारों ने उनसे गंभीर शिकायतें की थी। बताया गया था कि डाक्टर बाहर से दवाएं लिखने में शंकर मेडिकल स्टोर के प्रति ज्यादा रुचि दिखाते हैं। इसके अलावा उक्त मेडिकल स्टोर में अस्पताल की सरकारी दवाएं भी बेची जाती हैं। इस शिकायत पर जिलाधिकारी हैरान रह गए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट भगवान दीन वर्मा से कहा कि उक्त मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण करें। शिकायतें पुष्ट मिले तो वैधानिक कार्रवाई करें। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने ड्रग इंस्पेक्टर वी के जैन को निर्देश देकर मेडिकल स्टोर पर भेज दिया।
ड्रग इंस्पेक्टर वी के जैन ने बताया कि मेडिकल स्टोर से ऑक्सलक्स ओ.जेड. तथा कोल्डेक्स प्लस सस्पेंशन सीरप का सैंपुल लिया गया। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर न तो अस्पताल की दवाएं मिलीं और न ही डाक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली अधिक पर्चियां ही मिल सकीं।