फर्रुखाबाद। हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सचिव दिनेश ने कहा कि शिवालय और विश्रांतों को पट्टे पर लेने का षडयंत्र का हिंदू समाज खुलकर विरोध करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करना बंद करें।
हिंजाम के प्रदेश मंत्री ने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद गृह जनपद में गंगा-जमुनी तहजीब का ढिंढोरा पीटते हैं। जबकि इसकी असलियत यह है कि जिले की एक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक धरोहर जो गंगा के तट पर है, जिसमें संस्कृति पाठशाला, गंगा मंदिर, ठाकुर द्वारा, शिवालय एवं विश्रांतें हैं, जिनको नगर के कुछ लोगों की सांठगांठ से जीर्णोद्धार के बहाने 99 साल के पट्टे पर लेकर हड़पने का षडयंत्र कर जाकिर हुसैन ट्रस्ट को दी जा रही है, जिसका हिंदू समाज पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा से पहले दुर्बल व गरीब वर्ग के हिंदुओं के 27 प्रतिशत आरक्षण से काटकर साढ़े चार प्रतिशत एक जाति विशेष को देना केंद्र सरकार का निंदनीय कार्य है। आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय ने धर्म के आधार पर आरक्षण खारिज करके सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को सलाह दी कि गंगा-जमुनी तहजीब का ढिंढोरा पीटना बंदकर एक धर्म विशेष की राजनीति करें। यह उनके लिए बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री की अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति हिंदू समाज सहन नहीं करेगा।