फर्रुखाबाद। गुरूवार को गंगा दशहरा पर स्नान करने वालों की घाटों पर तगड़ी भीड़ उमड़ी। पुलिस के इंतजाम लचर रहे। इससे स्नान के लिए पहुंचने वाली महिला श्रद्धालुओं को दिक्कत हुई। मसेनी रोड से गंगा पुल तक जाम की नौबत बनती रही। इसमें फंसने वाले बेहाल होते रहे। जगह जगह पूड़ी व शरबत बांटा गया।
दशहरा स्नान को लेकर बुधवार की रात से ही घटियाघाट पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। गंगा पूजन के बाद स्नान किया गया। सुबह 4 बजे से चला सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। करीब 40 हजार ने डुबकी लगाई। शहरी इलाके के वजाय देहात से खूब भीड़ आई। ट्रैक्टरों के अलावा पैदल, साइकिल व दूसरे वाहनों से भी लोग पहुंचते रहे। गंगा चौराहा से पुल तक भीड़ का सैलाब नजर आया। डेयरी व मसेनी रोड पर वाहनों के खड़ा करा लिए जाने के बाद भी लोग वाहन लेकर पुल तक पहुंचते रहे । इससे अफरातफरी बनी रही। पल पल पर जाम लगता रहा। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे। जाम खुलवाने के लिए पुलिस कहीं भी नहीं दिखी। पुलिस की लापरवाही का शोहदों ने फायदा उठाया। गंगा में पानी काफी कम है। गंदगी से भी स्नान करने वालों को परेशानी हुई।
दशहरा स्नान करने के लिए जाने वालों के लिए जगह जगह पूड़ी बांटने का इंतजाम किया गया था। इन्हें रोक रोक कर ठंडा पानी व शरबत दिया गया। बघार पुल से ठंडी सड़क, कादरी गेट, घटियाघाट रोड, भोलेपुर, बढ़पुर सहित शहर में कई जगहों पर काउंटर लगाए गए थे। इस पर्व पर छाता, अन्न, कपडों़ का भी दान दिया गया। मोहम्मदाबाद में आर्यवर्त ग्रामीण बैंक, लखरौआ, कुसज्जापुर, वेबर रोड सहित कई जगहों पर पूड़ी, शरबत व ठंडा पानी बांटा गया।