फर्रुखाबाद। बेवर रोड पर स्थित 132 केवीए के सब स्टेशन में मंगलवार को जले पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदला नही जा सका है। वहीं शाम को इसी सब स्टेशन के केबिल बक्से के जल जाने से गंगापार समेत लकूला फीडर की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। उधर मन्नीगंज क्षेत्र में मंगलवार से जले ट्रांसफार्मरों को बदला नहीं जा सका जिससे कई क्षेत्रों में दूसरे दिन भी अंधेरा रहा। बिजली विभाग की इस चरमराई व्यवस्था से आधे शहर की बिजली गुल हो गई है।
मालूम हो कि बेवर रोड पर 132 केवीए सब स्टेशन में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार की शाम को जल गया था। जिससे दुर्गा कालोनी, सैनिक कालोनी, भोलेपुर, नगला दीना, हाथीखाना, तलैया लैन आदि इलाकों की बिजली ठप हो गई थी। हालांकि रात में ही इन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति मिल्क डेयरी फीडर से जोड़कर बहाल करने की कोशिश की गई थी।
फिलहाल उक्त ट्रांसफार्मर को दूसरे दिन भी बदला नहीं जा सका जबकि आगरा से उसके बदले पांच एमवीए का ही दूसरा ट्रांसफार्मर मंगा लिया गया है।
वहीं उक्त सब स्टेशन से ही संबद्ध बढ़पुर क्षेत्र में लगा केबिल बक्सा बुधवार की शाम जल जाने शहर के आवास विकास कालोनी, कादरीगेट, गंगानगर, लिंजीगंज, कछियाना, लकूला, समेत गंगापार के अमृतपुर और राजेपुर के क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों में खलबली मच गई। विभाग ने लाइन मैनों से पेट्रोलिंग कराई तो उक्त खराबी का पता लग सका। सभी लोग उक्त केबिल बक्से के पास मरम्मत करवाने के लिए पहुंच गए। एसडीओ एसबी सिंह ने बताया कि फाइवर केबिल बदले जाने में वक्त लगेगा जिससे उपरोक्त सभी इलाकों की बिजली गुरुवार तक आपूर्ति की जा सकेगी।
इसके अलावा मन्नीगंज सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति दूसरे भी नहीं हो सकी बता दें कि लोहिया कम्पाउंड में रखे दो ट्रांसफार्मरों में मंगलवार को सुबह आग लग गई थी।
इसके चलते मन्नीगंज, खटकपुरा इज्जत खां, खटकपुरा सिद्दीकी और गणेश प्रसाद मोहल्ले की बिजली चली गई थी। विभाग के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर का विकल्प उस समय उपलब्ध न होने से रात में बिजली का सुख क्षेत्रवासियों को नहीं मिल सका था। विभाग के एसडीओ ने बुधवार तक बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद जताई थी लेकिन दूसरे दिन भी इन क्षेत्रों में बिजली नहीं आ सकी। एसडीओ एसबी सिंह ने बताया कि कानपुर से आ रहे ट्रांसफार्मर में कन्नौज पहुंचते ही रेडिएटर का पानी लीक कर उसके इंजन में चला गया। इससे ट्रांसफार्मर वाहन सहित वहीं रोक दिया गया। बताया कि मरम्मत की जा रही है। ट्रांसफार्मर के फर्रुखाबाद आ जाने पर उसे लगाया जाएगा। एसबी सिंह ने बताया कि क्षेत्र की बिजली सुचारू होने में एक दिन और लगेगा।
फर्रुखाबाद। बेवर रोड पर स्थित 132 केवीए के सब स्टेशन में मंगलवार को जले पांच एमवीए के ट्रांसफार्मर को बदला नही जा सका है। वहीं शाम को इसी सब स्टेशन के केबिल बक्से के जल जाने से गंगापार समेत लकूला फीडर की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई। उधर मन्नीगंज क्षेत्र में मंगलवार से जले ट्रांसफार्मरों को बदला नहीं जा सका जिससे कई क्षेत्रों में दूसरे दिन भी अंधेरा रहा। बिजली विभाग की इस चरमराई व्यवस्था से आधे शहर की बिजली गुल हो गई है।
मालूम हो कि बेवर रोड पर 132 केवीए सब स्टेशन में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर मंगलवार की शाम को जल गया था। जिससे दुर्गा कालोनी, सैनिक कालोनी, भोलेपुर, नगला दीना, हाथीखाना, तलैया लैन आदि इलाकों की बिजली ठप हो गई थी। हालांकि रात में ही इन मोहल्लों की बिजली आपूर्ति मिल्क डेयरी फीडर से जोड़कर बहाल करने की कोशिश की गई थी।
फिलहाल उक्त ट्रांसफार्मर को दूसरे दिन भी बदला नहीं जा सका जबकि आगरा से उसके बदले पांच एमवीए का ही दूसरा ट्रांसफार्मर मंगा लिया गया है।
वहीं उक्त सब स्टेशन से ही संबद्ध बढ़पुर क्षेत्र में लगा केबिल बक्सा बुधवार की शाम जल जाने शहर के आवास विकास कालोनी, कादरीगेट, गंगानगर, लिंजीगंज, कछियाना, लकूला, समेत गंगापार के अमृतपुर और राजेपुर के क्षेत्र में भी बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इससे बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों में खलबली मच गई। विभाग ने लाइन मैनों से पेट्रोलिंग कराई तो उक्त खराबी का पता लग सका। सभी लोग उक्त केबिल बक्से के पास मरम्मत करवाने के लिए पहुंच गए। एसडीओ एसबी सिंह ने बताया कि फाइवर केबिल बदले जाने में वक्त लगेगा जिससे उपरोक्त सभी इलाकों की बिजली गुरुवार तक आपूर्ति की जा सकेगी।
इसके अलावा मन्नीगंज सहित आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति दूसरे भी नहीं हो सकी बता दें कि लोहिया कम्पाउंड में रखे दो ट्रांसफार्मरों में मंगलवार को सुबह आग लग गई थी।
इसके चलते मन्नीगंज, खटकपुरा इज्जत खां, खटकपुरा सिद्दीकी और गणेश प्रसाद मोहल्ले की बिजली चली गई थी। विभाग के पास मोबाइल ट्रांसफार्मर का विकल्प उस समय उपलब्ध न होने से रात में बिजली का सुख क्षेत्रवासियों को नहीं मिल सका था। विभाग के एसडीओ ने बुधवार तक बिजली आपूर्ति होने की उम्मीद जताई थी लेकिन दूसरे दिन भी इन क्षेत्रों में बिजली नहीं आ सकी। एसडीओ एसबी सिंह ने बताया कि कानपुर से आ रहे ट्रांसफार्मर में कन्नौज पहुंचते ही रेडिएटर का पानी लीक कर उसके इंजन में चला गया। इससे ट्रांसफार्मर वाहन सहित वहीं रोक दिया गया। बताया कि मरम्मत की जा रही है। ट्रांसफार्मर के फर्रुखाबाद आ जाने पर उसे लगाया जाएगा। एसबी सिंह ने बताया कि क्षेत्र की बिजली सुचारू होने में एक दिन और लगेगा।