कमालगंज। मंडी परिषद में स्थित मार्केटिंग विभाग के गेहूं क्रय केंद्र में रखे सरकारी खाद्यान्न मे बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। पास में ही पड़े पुराने बारदाने में किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया जबकि आग से वहां रखे पांच हजार कुंटल गेहूं खतरे में पड़ गया है। जानकारी मिलने पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को जमकर लताड़ लगाई।
मार्केटिंग विभाग ने किसानों से जो गेहूं क्रय किया है वह ठेकेदार द्वारा उठान न किए जाने के कारण वहीं पर टीन शेड के नीचे रखा है। पास में ही कुछ पुराने बोरे पड़े थे उन्हीं बोरों में बुधवार को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे आग लग गई। इससे वहां उपस्थित कर्मचारियों और पल्लेदारों में हड़कंप मच गया। फौरन ही जानकारी केंद्र प्रभारी को दी गई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया और खुद भी सातनपुर से कमालगंज के लिए रवाना हो गए। थोड़ी ही देर में वहां दमकल पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। इससे गेहूं में आग की लपटें लगने से रह गईं। इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी के.के. सिंह ने केंद्र प्रभारी को जमकर लताड़ लगाई। कहा कि दो केंद्रों का प्रभार उनके पास है लेकिन क्या निगरानी कर रहे हैं। निरीक्षण कर एडीएम वहां से लौट आए। आग की चपेट में गेहूं के आने से बच जाने पर कर्मचारियों और केंद्र प्रभारी ने राहत भरी सांस ली।