फर्रुखाबाद। बीएसए कार्यालय से चोरी शिक्षामित्रों की पत्रावलियों में गर्दनें बचाने का मामला सामने आ रहा है। बीएसए ने कोतवाली में दी तहरीर में भी ऐसी आशंका जताई है। इसमें विभागीय लिपिकों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
मंगलवार की रात चोरों ने कार्यालय के पुराने ब्लाक से राजेपुर व कमालगंज ब्लाक की शिक्षामित्र चयन की पत्रावलियां चोरी कर ली थीं। इनमें राजेपुर ब्लाक की 108 पत्रावलियां हैं। कमालगंज की करीब 25 पत्रावलियां भी गई हैं। इनका चयन 2005- 2006 में हुआ था। इसमें तगड़ा खेल किया गया। फर्जी अंक पत्रों के सहारे कई ने नौकरी पा ली। अब इन मामलों की शिकायत चल रही है। डीएम मुथुकुमारस्वामी बी व बीएसए भगवत पटेल की सख्ती से विभाग के लोगों को ही अपनी गर्दनें नपती लग रही हैं। इसी के चलते काले कारनामे छुपाने के लिए वारदात अंजाम दी गई ताकि हकीकत दबी जाए।
इसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। लिपिक सुरेंद्र अवस्थी व विनोद चौहान को शक के दायरे में लिया गया है। डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच को बनी कमेटी की रिपोर्ट लटक सकती है। इसमें शामिल डीआई व जगरूप शंखवार, खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है। पत्रावलियां गायब होने से कई शिक्षामित्र भी परेशान नजर आ रहे हैं।
फर्रुखाबाद। बीएसए कार्यालय से चोरी शिक्षामित्रों की पत्रावलियों में गर्दनें बचाने का मामला सामने आ रहा है। बीएसए ने कोतवाली में दी तहरीर में भी ऐसी आशंका जताई है। इसमें विभागीय लिपिकों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
मंगलवार की रात चोरों ने कार्यालय के पुराने ब्लाक से राजेपुर व कमालगंज ब्लाक की शिक्षामित्र चयन की पत्रावलियां चोरी कर ली थीं। इनमें राजेपुर ब्लाक की 108 पत्रावलियां हैं। कमालगंज की करीब 25 पत्रावलियां भी गई हैं। इनका चयन 2005- 2006 में हुआ था। इसमें तगड़ा खेल किया गया। फर्जी अंक पत्रों के सहारे कई ने नौकरी पा ली। अब इन मामलों की शिकायत चल रही है। डीएम मुथुकुमारस्वामी बी व बीएसए भगवत पटेल की सख्ती से विभाग के लोगों को ही अपनी गर्दनें नपती लग रही हैं। इसी के चलते काले कारनामे छुपाने के लिए वारदात अंजाम दी गई ताकि हकीकत दबी जाए।
इसमें अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा लिखाया गया है। लिपिक सुरेंद्र अवस्थी व विनोद चौहान को शक के दायरे में लिया गया है। डीएम ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जांच को बनी कमेटी की रिपोर्ट लटक सकती है। इसमें शामिल डीआई व जगरूप शंखवार, खंड शिक्षा अधिकारी रामगोपाल की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है। पत्रावलियां गायब होने से कई शिक्षामित्र भी परेशान नजर आ रहे हैं।