कायमगंज। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बुधवार को कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एक, शमसाबाद से तीन व कंपिल से दो लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वही अध्यक्ष पद के लिए तीनों जगह से कुल दस पर्चे खरीदे गये। सभासद के लिए कायमगंज, शमसाबाद में दस-दस व कंपिल से एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। कायमगंज, कंपिल शमसाबाद के सभासद पदों पर 57 पर्चे खरीदे गए।
तहसील परिसर में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन नामांकन पत्रों की बिक्री में काफी इजाफा हुआ। दिनभर तहसील व नगरपालिका कार्यालय में चहल-पहल रही। नगरपालिका कायमगंज की अध्यक्ष पद के लिए रीटा गंगवार पत्नी डा. शरद गंगवार ने आरओ अरूण कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
शमसाबाद से अध्यक्ष पद पर मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद बशीर, मोहम्मद अरशद पुत्र इरशाद खां, जुल्फकार पुत्र इरशाद खां कंपिल में राजीव कुमार पुत्र तेज सिंह, बेचेलाल पुत्र तुलसीराम ने नामांकन पत्र नगरपालिका परिषद कार्यालय में दाखिल किया। कायमगंज में सभासद पद पर वार्ड संख्या 4 में गुड्डू, वार्ड नंबर 7 में श्रीनिवास, वार्ड दस में दीप्ति, 11 में कम्मो बेगम, 12 में शालिनी, बीना, सोनम, वार्ड 13 में प्रमिला जैन, 14 में अतुल कुमार, 15 में शाहनिगार, शाहवसीम, 21 में सुरेंद्र कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
वही शमसाबाद में सभासद पद के लिए दस लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल किये। कायमगंज में नगरपालिका अध्यक्ष पद पर मीना कुमारी व राशिदा ने पर्चे खरीदे। वहीं शमसाबाद व कंपिल में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार-चार पर्चे खरीदे गए। कायमगंज में सभासद के लिए 24, शमसाबाद में 18 व कंपिल में 15 नामांकन पत्र खरीदे गए।