फर्रुखाबाद। बुधवार को नगर निकाय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की बोहनी हो गई है। कमालगंज नगर पंचायत के लिए पहला परचा दाखिल हुआ है। सदर सीट व मोहम्मदाबाद से अध्यक्ष पद के नामांकन का खाता नहीं खुल पाया है। गुरूवार को नमांकन होने की उम्मीद है।
कमालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए इंदिरानगर निवासी उर्मिला देवी पत्नी वीरेंद्र कुमार ने परचा दाखिल किया है। इन्होंने बेहद सादा तरीके से नामांकन कराया। सदर पालिका सीट के लिए केवल एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई। बजरिया की सोनाली पत्नी संजीव गुप्ता ने दो सेट खरीदे हैं। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष के लिए संगीता व पुष्पा देवी ने नामांकन पत्र खरीदे हैं।
सभासद के लिए नामांकन कराने की होड़ लगी रही। सभी ने बेहद सादा तरीके से नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सदर पालिका के वार्ड 26 से नसीम, वार्ड 27 से रवीश, राकेश कुमार, वार्ड 29 से सुषमा, वार्ड 31 से नीतू, वार्ड 22 से अनुज, वार्ड 21 से रमला, वार्ड 23 से संजय कुमार, वीकेश कुमार,बवार्ड 24 से पिंकी गुप्ता, राधा, कल्पना, वार्ड 25 से संगीता, वार्ड 16 से शहाना बेगम, नजमा, सोनी, सुनीता, वार्ड 18 से रजनी, शोभा, वार्ड 19 से मो. इसरार, अनिल कुमार, वार्ड 20 से सिराजुद्दीन, वार्ड 33 से अकरम, वार्ड 35 से दीपक, वार्ड 34 से कुलदीप, वार्ड 7 से सुमन, वार्ड 9 से लज्जाराम, वार्ड 12 से अजय कमार, पुष्पेंद्र सिंह, वार्ड 14 से प्रेमनाथ, विश्वनाथ, वार्ड 4 से मिथलेश कुमारी, अनिल कुमार, वार्ड 3 से लल्लन बाबू, वार्ड 2 से विनीत दुबे ने नामांकन कराया। कमालगंज नगर पंचायत में तीन वार्ड से तीन ही नामांकन हुए हैं।