फर्रुखाबाद। निकाय चुनाव के समर में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है। दो जून तक ही नामांकन होने हैं। अभी तक पार्टी उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है। गुरूवार को चुनाव के सिलसिले में बैठक बुलाई गई है। यहां उम्मीदवारी रखने वालों से आवेदन लिए जाएंगे। पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ाएगी। गुरूवार को उम्मीदवारों को सिंबल की झंडी मिल सकती है।
निकाय चुनाव को लेकर सपा, बसपा व भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुकी हैं। भाजपा व बसपा ने उम्मीदवारी रखने वालों से आवेदन पत्र भी ले लिए हैं। 31 मई तक इनके उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। कांग्रेस सबसे पीछे है। पार्टी गुरूवार को बैठक करेगी। चुनाव लड़ने वालों से आवेदन लिए जाएंगे। इसके बाद प्रत्याशी तय होंगे। बैठक में ही उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने वालों को हरी झंडी न दी गई तो उनके सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है। इसके बाद नामांकन के लिए केवल दो दिन ही बचेंगे। नामांकन दाखिल करने में कई सारी औपचारिकताएं हैं। ऐसे परखा खरीदने के दिन ही नामांकन नहीं हो सकता है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष आफताब हुसैन कहते हैं कि पीसीसी के निर्देश ही देर से मिले हैं। नामांकन के लिए सिंबल पत्र प्राप्त हो गए है। नगर पंचायत अध्यक्ष, पालिका अध्यक्ष व सभासदों को पार्टी के निशान पर ही लड़ाया जाएगा। सभी को जिताने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जुटेंगे। उन्होंने बताया कि जिले पर ही उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा।