फर्रुखाबाद। चर्च ग्राउंड पर चल रहे एफसीएल टू टूर्नामेंट में बुधवार को अंडर 19 युसूफ पठान और विराट कोहली इलेविन की टीमों के बीच मैच खेला गया। युसूफ पठान इलेविन ने 99 रनों से जीत हासिल की। युसूफ पठान इलेविन के कप्तान अनुज पाठक ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 164 रन बनाए। अनुज पाठक ने 39, नितिन ओचानी ने 15, अभिनव ने 16 रनों का योगदान दिया। मयंक चौहान ने चार और अब्दुल समद ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट कोहली इलेविन की पूरी टीम मात्र 15 ओवरों में 65 रन बनाकर आलआउट हो गई। विकास तिवारी ने 22, रोहित सिंह ने 11, सरदार चरनप्रीत ने 18 रन बनाए। नितिन ओचानी ने पांच और अनुज पाठक ने तीन विकेट लिए। मैन आफ द मैच अनुज पाठक को चुना गया। अंपायरिंग प्रमोद शुक्ला, मयंक दीक्षित ने की और स्कोरर शाह आलम रहे।