फर्रुखाबाद। नगर पालिका कार्यालय में बुधवार को साढ़े आठ हजार रुपए टैक्स के वसूल कर 46 आवेदकों को अदेय प्रमाणपत्र जारी किए गए। अब तक करीब सवा लाख रुपए टैक्स जमा कर 280 लोगों को प्रमाणपत्र जारी किए जा चुके हैं। बताया गया है कि गुरूवार को अवकाश दिवस पर भी कार्यालय खुलेगा। नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना के साथ ही नोड्यूज बनवाने की होड़ मची हुई है। आज 46 आवेदकों को नोड्यूज जारी किए गए। कर अधीक्षक रामकिशोर कमल ने बताया कि साढ़े आठ हजार रुपए टैक्स के रुप में वसूल किए गए। उन्होंने बताया कि गुरूवार को गंगा दशहरा का अवकाश पर भी टैक्स विभाग का दफ्तर खुलेगा। बताया कि 280 आवेदकों से सवा लाख वसूल कर नोड्यूज जारी किए जा चुके हैं।