फर्रुखाबाद। ग्राम सभा सोता बहादुरपुर में बिजली और गंदगी की समस्या कई महीनों से सहते आए लोगों का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। दर्जनों लोग फतेहगढ़ रोड पर निकल आए और सड़क यातायात जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर लोग अपने घरों को लौट गए लेकिन चेतावनी दी कि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही बरेली हाइवे को जाम कर देंगे।
सोता बहादुरपुर के ग्रामीणों युसुफ, बबलू, मुस्तफा, इजहारुल हक, अब्दुल रहमान, मो.तयफ आदि ग्रामीणों ने बताया कि करीब चालीस हजार की आबादी वाली ग्रामसभा में 22 हजार वोटर हैं। लेकिन यहां बिजली और गंदगी की सबसे ज्यादा समस्या है। बताया कि इतनी बड़ी ग्राम सभा में केवल चार सफाई कर्मियों की तैनाती है। वे भी कई-कई दिनों बाद गांव में पहुंचकर सफाई कार्य करते हैं। शेष दिनों में गंदगी पड़ी रहती है और नालियां जाम रहती हैं। ग्राम प्रधान जमील अहमद से कहने पर जवाब मिलता है कि कूड़ा अगर ट्रैक्टरों से फिंकवाए तो इसके लिए अलग से कोई बजट नहीं मिलता। गंदगी के अलावा बिजली आपूर्ति भी काफी कम होने से ग्रामीण आजिज आ गए हैं। कई महीने से समस्याग्रस्त लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। दर्जनों लोग घरों से बाहर निकल आए और मुख्य सड़क पर पहुंचकर यातायात जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब आधे घंटे तक ग्रामीण वहीं पर डटे रहे। जब कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो कुछ बड़े बुजुर्गों की राय पर लोग वहां से हटे। लेकिन चेतावनी दी कि प्रशासन ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो अगली बार बरेली रोड पर जाम लगा देंगे। इस दौरान निजाम अंसारी, जितेंद्र, मो.फहीम, शमशुद्दीन, रज्जाक, इबरत, खुदा बख्श और इतवारी सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल रहे।