कायमगंज/ शमसाबाद /कंपिल। पेट्रोल की कीमतों के अलावा केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण बढ़ी महंगाई के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित क्षेत्र में बंद को लेकर रणनीति बनाई गई। जिलाध्यक्ष ने ३१ मई को होने वाली बाजार बंदी को शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने का आवाहन किया।
मंगलवार को वरिष्ठ सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव के चिलौली स्थित प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में बोलते हुए सपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रेाल के मूल्य में एक मुश्त साढे सात रूपए की वृद्वि कर दी गई। जिससे आम आदमी पर इसका काफी बोझ पडा है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेतहाशा मंहगाई बढी है। जिससे गरीब, मजदूर व मध्यम वर्गीय आदमी कराह उठा है। उन्होने मौजूद लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से बंदी को सफल बनाने का आवाहन किया। सपा नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव ने कहा कि बंदी को सफल बनाने के लिए सभी एकजुट रहें क्योंकि महंगाई ने सभी के बजट बिगाड दिए हैं।
इस दौरान पूर्व नगर अध्यक्ष आरिफ परवेज, संजय गुप्ता, किशनपाल यादव, टीटू गंगवार, कल्लू गुप्ता, सतेंद्र गुप्ता, मिंटू यादव, विपिन, सचिन जाट, समीर यादव आदि ने जिलाध्यक्ष को बंदी को सफल बनाने का भरोसा दिलाया। शमसाबाद प्रतिनिधि के अनुसार ३१ मई की बंदी को लेकर मोहल्ला चौखंडा स्थित दयानंद यादव के निवास पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने बंदी को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने का आवाहन किया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता हाजी इफ्तिखार खां, लाल मियां खां, दीपक श्रीवास्तव, मोहित यादव, हाशिम अंसारी, संजय पाठक, संजय गंगवार, दयाराम पिप्पल, मुन्ना खां, मुफीद खां आदि लोग मौजूद रहे। कंपिल प्रतिनिधि के अनुसार जिलाध्यक्ष ने निरीक्षण भवन में सपा कार्यकर्ताओं से बंदी को सफल बनाने की अपील की। इस दौरान मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष समीर यादव, नवाबसिंह फौजी, प्रेम सिंह यादव, उदयपाल यादव, राजेश्वर यादव, निर्मल, बुधपाल चौहान आदि मौजूद रहे।