फर्रुखाबाद। बीएसए कार्यालय के पुराने परिसर में निरीक्षण लिपिक व शिक्षामित्र लिपिक के कार्यालय चल रहे हैं। निरीक्षण लिपिक के पद पर सुरेंद्र नाथ अवस्थी व शिक्षामित्र लिपिक के पद पर विनोद चौहान की तैनाती है। रात में चोरों ने इन कार्यालयों के ताले तोड़ने की कोशिश की। सफल न होने पर कुंडे ही निकाल लिए। निरीक्षण लिपिक की अलमारी से मोहम्मदाबाद ब्लाक के परिषदीय शिक्षकों की वेतन इनवायस चोरी हो गईं। शिक्षामित्र लिपिक की अलमारी में इनकी तैनाती के अभिलेख रखे हुए थे। अलमारी में राजेपुर, शमसाबाद, बढ़पुर, कमालगंज, मोहम्मदाबाद के अभिलेखों की परची लगी है। इसमें राजेपुर व कमालगंज की पत्रावलियां रखी थीं। चोरों ने राजेपुर ब्लाक की 100 व कमालगंज ब्लाक की 25 पत्रावलियां पार कर दीं। कमरे में रखे इनवर्टर व बैट्री को चोरों ने छुआ भी नहीं। इससे साफ है कि चोरों की नजर पत्रावलियों पर ही थी। वह कमरे की भौगोलिक स्थिति व पत्रावलियों वाली अलमारी के बारे में भी खूब जानते थे। पुराने परिसर के बाहर चौकीदार राजेंद्र बाबू का पहरा रहता है। नए परिसर में चौकीदार हरीराम की ड्यूटी थी। राजेंद्र बाबू का कहना है कि सुबह 4 बजे के लगभग परिसर में एक बाइक खड़ी थी। ताले टूटने की जानकरी सुबह हो पाई। उन्होंने सभी को इसकी सूचना दी। जानकारी होने पर डीएम मुथुकुमारस्वामी बी ने बीएसए भगवत पटेल को फोन किया। उन्होंने जांच रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। बीएसए भगवत पटेल का कहना है कि जांच के लिए डीआई जगरूप शंखवार, एबीएसए रामगोपाल व जिला समन्वयक श्रीनिवास मिश्रा की कमेटी बना दी गई है।