फर्रुखाबाद। नगर पालिका सदर चुनाव के लिए तहसील सदर समेत 17 नए मतदान केंद्र बढ़ा दिए गए हैं। अब इनकी संख्या 72 हो गई है। प्रशासन अब नए सिरे से पोलिंग पार्टियों के लिए रूट मैप तैयार करने में जुटा है।
चुनाव आयोग के आदेश पर वोटरों की सुविधा के लिए 17 मतदान केंद्रों की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। अब तक 55 केंद्रों पर मतदान कराया जा रहा है। बढ़ाए गए केंद्रों में इस बार पहली बार तहसील सदर में मतदान केंद्र बनाया गया है, जिसमें 109 से 111 तक के बूथ बनाए जाएंगे। इसी तरह राजकीय पालीटेक्निक में 25 से 28 तक, डीएन डिग्री कालेज में 75 से 77 तक और 95 नंबर का बूथ बनाया जाएगा। महाराज कालेज में 36, 37 व 41, सरस्वती बालिका विद्यालय रखा में 99 से 101 तक, जनता राष्ट्रीय जूनियर हाईस्कूल भोलेपुर में 158 व 159, पुराना जिला अस्पताल में 93 व 94, प्राइमरी विद्यालय सलावत खां में 48, पालिका जलकल कार्यालय में 180, 188, महाराजा प्रताप स्कूल आरा कसान में 80 व 81, कन्या जूनियर विद्यालय नाला स्मित सुमाल में 162 से 164, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 204 व 205, कनौडिया इंटर कालेज में 170 से 173, आईटीआई में 136, 207, 208, प्राइमरी पाठशाला रकाबगंज में 290 व 271 तथा भारतीय महाविद्यालय में 51 व 272 नंबर के बूथों से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पालिका मुख्य कार्यालय लिपिक अशोक सारस्वत ने बताया कि 17 बूथ बढ़ने की वजह से पोलिंग पार्टियों के लिए नया रूट मैप तैयार कराया जा रहा है।