फर्रुखाबाद। निकाय चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वालों में इजाफा तो दिनों दिन हो रहा है लेकिन उसे दाखिल करने में कोई प्रत्याशी अभी रुचि नहीं दिखा रहा है। सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा करने की शुरुआत कर भी दी है लेकिन अध्यक्ष पद के दावेदार फिलहाल शुभ मुहूर्त पंडितों से विचरवा रहे हैं। तीसरे दिन नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए अध्यक्ष पद पर कोई नामांकन पत्र जमा नहीं हुए। उम्मीद की जा रही है कि 31 मई से दो जून तक नामांकन पत्र जमा किए जाने में तेजी आएगी।
फर्रुखाबाद नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद पर मंगलवार को छह नामांकन पर्चे बिके। सभासद पद के लिए करीब डेढ़ सौ नामांकन पर्चे लोग क्रय कर ले गए। इसमें सभासद पद के लिए तो प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल करने की शुरुआत कर दी लेकिन अध्यक्ष पद पर भी एक नामांकन जमा नहीं हुआ। मोहम्मदाबाद नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद पर 15 नामांकन पर्चों की बिक्री हुई और वार्ड सदस्य पद के लिए सात नामांकन बिके। वहां भी अध्यक्ष पद पर नामांकन जमा होने का खाता नहीं खुल सका। कमालगंज नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद का चार नामांकन पत्र मंगलवार को बिका। इस पद पर नामांकन पर्चों का दाखिला अभी नहीं हो सका।
तीन दिन में अध्यक्ष पद पर एक भी प्रत्याशी का नामांकन न होने की प्रमुख वजह यह भी मानी जा रही है कि लोग गंगा दशहरा या अन्य शुभ मुहूर्त की प्रतीक्षा में बैठे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 31 मई से ही नामांकन दाखिले में तेजी आएगी जबकि संबंधित निकायों के निर्वाचन अधिकारी भी यह सोचकर मुसीबत महसूस कर रहे हैं कि दो दिन में नामांकन करने वालों की बाढ़ आने से उनकी परेशानी बढ़ जाएगी।
कायमगंज प्रतिनिधि के अनुसार तहसील परिसर में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन लोगों की आवाजाही बढ़ गई। नामांकन पर्चा खरीदने आये प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी देखे गये। तीसरे दिन नगरपालिका कायमगंज की अध्यक्ष पद के लिए श्यामादेवी पत्नी जगतार सिंह ने दो सेट, अंजू गंगवार पत्नी जयमोहन सिंह व मंजू देवी पत्नी उमेश चन्द्र ने एक-एक सेट पर्चे खरीदे। वही वार्ड सभासद पद के लिए ३७ पर्चे खरीदे गये। नामांकन पर्चे खरीदे जाने के साथ ही सभासद पद पर वार्ड संख्या १० से सरलेश पत्नी प्रवेश ने नामांकन पत्र दाखिल किये। उधर नगरपालिका परिषद कायमगंज में नगर पंचायत शमसाबाद के अध्यक्ष पद के लिए आमिल, विजय कुमार, कृष्णा ने दो-दो सेट पर्चे खरीदे। सभासद पद के लिए बीस लोगो ने पर्चे खरीदे गये। यहां सभासद के लिए वार्ड संख्या ६ से शमसुननिशा पत्नी मुशीर आलम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि कंपिल नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए देवेन्द्र कुमार, प्रेमचंद, अमित, मुकेश, उदयपाल, राजवती, बेचेलाल, सावित्री, नसीर अहमद, यासीन अहमद, राजीव कुमार पर्चे खरीदे। वही वार्ड सभासद पद के लिए सात लोगो ने पर्चे खरीदे।