जहानगंज/ कमालगंज (फर्रुखाबाद)। गांव कंघरापुर के निकट दो मोटर साईकिलों की टक्कर से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कमालगंज पुलिस ने इस घटना को जहानगंज थाना क्षेत्र का मामला बताकर घायलों को जहानगंज ले जाने की सलाह देकर पीछा छुड़ा लिया। जवकि घायलों ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के चलते जान बूझकर दुर्घटना को अंजाम दिया गया।
भीखा नगला निवासी जिलेदार तथा निसार अपनी बजाज मोटरसाईकिल से जहानगंज से भीखा नगला जा रहे थे। उसी समय कंधरापुर तथा इस्लामगंज के बीच कमालगंज से भीखानगला की ओर जा रहे भीखा नगला निवासी शानू की मोटर साईकिल ने टक्कर मार दी जिससे जिलेदार तथा निसार गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर मारने वाली मोटरसाईकिल शानू चला रहा था तथा उसके साथ भीखानगला निवासी राशिद तथा आरिफ सवार थे। मोटरसाईकिलों की टक्कर में एक मोटरसाईकिल पर सवार जिलेदार तथा निसार गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं दूसरी मोटरसाईकिल पर सवार शानू, राशिद तथा आरिफ में से किसी को भी चोट तक नहीं आई।
घायल जिलेदार तथा निसार को कमालगंज थाने लाया गया लेकिन पुलिस ने इस घटना को जहानगंज थाना क्षेत्र का मामला बताकर टाल दिया। बाद में जिलेदार ने जहानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद शानू, राशिद तथा आरिफ फरार हो गये। जिलेदार तथा निसार ने बताया कि उनकी शानू से पुरानी रंजिश चल रही थी जिसके चलते जानबूझकर उनकी मोटरसाईकिल में टक्कर मारकर उन्हें चोट पहुंचाई गई। ब्यूरो