कमालगंज (फर्रुखाबाद)। मैनपुरी जिले के थाना भोगांव की पुलिस ने गांव गढिय़ा गंगाईच में छापा मारकर लूट की घटना में शामिल मारूती बैगन आर बरामद कर ली। जवकि जैलो मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
भोगांव पुलिस के एसआई राधेश्याम के नेतृत्व में पुलिस दल ने कमालगंज पुलिस के साथ मंगलवार को गांव गढिय़ा गंगाईच में छापा मारकर लूट में प्रयोग की गई मारूती बैगन आर बरामद कर ली। पुलिस को गाड़ी के मालिक गढिय़ा गंगाईच निवासी अनुज कटियार की तलाश थी लेकिन उसे पुलिस आने की भनक लग गई तथा वह फरार हो गया। ग्रामीणों के अनुसार अनुज कटियार मंगलवार को दोपहर बाद तक गांव में ही देखा गया। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गया।
भोगांव पुलिस के एसआई राधेश्याम ने बताया कि सोमवार को मैनपुरी के विछवा क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी। जिसमें लुटेरों ने युवक से ३५ हजार रुवये लूट लिये तथा युवक को बांधकर भोगांव थाना क्षेत्र में डाल गये। लूट की घटना में मारूती बैगन आर यूपी ७६ यन ५३२३ का प्रयोग किया गया। गाड़ी के नंबर के आधार पर एआरटीओ कार्यालय से मालिक का पता लगाया गया। इसी आधार पर गढिय़ा गंगाईच में छापा मारा गया। मारूती बैगन आर अनुज कटियार के घर से बरामद हो गई। लेकिन गाड़ी की चाबी लेकर अनुज कटियार फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी का लाँक मिस्त्री की मदद से खुलवा कर अपने कब्जे में ले ली। छापे के दौरान कमालगंज पुलिस को नेतृत्व एसआई रामप्रकाश कर रहे थे। पुलिस से मिली जापकारी के अनुसार लगभग तीन माह पहले मैनपुरी पुलिस ने लूट के एक मामले में अनुज कटियार को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ है।