फर्रुखाबाद। मंगलवार को आर्थिक , सामाजिक व जातीय गणना के प्रशिक्षण में 79 प्रगणक व 13 मास्टर ट्रेनर गैरहाजिर रहे। डीएम ने इनका एक दिन का वेतन काट दिया है। इन्हें चार्ज सीट दी जाएगी। बुधवार को इन्हें प्रशिक्षण के लिए आखिरी मौका दिया जाएगा। इसमें न पहुंचने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई होगी।
आर्थिक , सामाजिक व जातीय गणना के लिए रोजगार सेवकों, नलकूप चालकों, एएनएम, लेखपाल, व चकबंदी विभाग के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। राजकीय इंटर कालेज में अमृतपुर के प्रगणकों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। यहां 129 प्रगणकों व19 सुपरवाइजरों को टेनिंग लेनी थी। 12 मास्टर ट्रेनर लगाए गए थे। पहले दिन ही 31 प्रगणक गैरहाजिर हो गए। राजकीय बालिका इंटर कालेज में कायमगंज के प्रगणकों व सुपरवाइजरों की ट्रेनिंग दी गई। यहां 328 प्रगणकों व 55 सुपर वाइजरों को शिरकत करनी थी। इनमें से 48 प्रगणक गैरहाजिर हो गए।
दोपहर बाद डीएम मुथुकुमारस्वामी, सीडीओ आईपी पांडे, डीडीओ एके चंद्रौल, पीडी रामकृतराम राजकीय बालिका इंटर कालेज में प्रशिक्षण का जायजा लेने के लिए पहुंचे। डीएम ने यहां खुद हाजिरी ली। गैरहाजिरी पर उनकी भौंह तन गईं। उन्होंने इनका एक दिन का वेतन काट देने का फरमान जारी कर दिया। साथ ही आरोप पत्र जारी करने के लिए भी कहा। दूसरे दिन भी न आने पर कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा। रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति व बाकी की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने कहा कि इस जरूरी कार्यक्रम में लापरवाही पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। छट्टी भी स्वीकृत नहीं की जाएगी। सीडीओ ने तय समय में काम पूरा कर लेने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशिक्षण का भी जायजा लिया। ग्राम विकास अधिकारी ह्देश पांडे मौजूद नहीं थे, उनकी रजिस्टर में हाजिरी लगी हुई थी। इस पर डीएम ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए।