फर्रुखाबाद। तेल और वनस्पति का अवैध कारोबार करने वालों की कचहरी में वकीलों द्वारा पिटाई के मामले पर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने रोष जताया है। वहीं पुलिस अधिकारियों को वकीलों के इस कदम पर किसी प्रकार से ऐतराज नहीं हुआ।
घटना की लिंजीगंज मन्नीगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार उर्फ नन्हू ने घोर निंदा की है। कहा कि गलत काम करने पर व्यापारियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हो गया और उसके लिए सजा तय करना न्यायालय का काम है। यह भी कहा कि व्यापार मंडल ऐसे व्यापारियों के विरोध में है। लेकिन कचहरी में आरोपियों को सरेआम पीटकर वकीलों ने निंदनीय कार्य किया है। कमलेश कुमार ने कहा कि संगठन की बैठक बुलाकर बड़े बुजुर्गों से राय लेकर इस बारे में कोई अगली रणनीति तय करेंगे। चौक क्षेत्र के व्यापारी नेता मनोज मिश्रा ने भी कहा है कि कचहरी परिसर में आरोपियों को वकीलों द्वारा पीटना कानून की रक्षा से सरासर मजाक है। उधर पुलिस अभिरक्षा में पिटाई के मसले पर फर्रुखाबाद कोतवाली के इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने सिर्फ यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वे मौके पर नहीं थे। सीओ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वकीलों की पिटाई से आरोपियों को बचाते हुए पुलिस कर्मी उन्हें कोर्ट ले गए। पुलिस कस्टडी में आरोपियों को पीटे जाने पर सीओ सिटी का यह कहना रहा कि आरोपियों ने जो अपराध किया था ऐसे में जनता में उनके प्रति रोष पनपना स्वाभाविक है। (ब्यूरो)