फर्रुखाबाद। पेट्रोल की कीमत में हुई जबर्दस्त वृद्धि के खिलाफ गुरुवार को जनता ने सड़क पर आकर आक्रोश जताया। फर्रुखाबाद विकास मंच के अलावा भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने चौक में अलग-अलग स्थानों पर पुतला फूंककर विरोध जताया। तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बैठक कर केंद्र सरकार के इस कदम पर भारी विरोध जताया। पुतला फूंके जाने के बाद बाजार में काफी देर तक यातायात जाम की स्थिति बन गई थी।
फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष राहुल जैन के नेतृत्व में चौक चौराहा पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कहा गया कि महंगाई से जनता की कमर पहले ही टूट चुकी थी ऊपर से केंद्र की सरकार ने पेट्रोल की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि कर जो चोट पहुंचाई है उससे देशवासियों के प्रति कांग्रेस की मानसिकता सामने आ गई। राहुल जैन के अलावा इस अवसर पर सौरभ भारद्वाज, प्रदीप गुप्ता, अवनीश गुप्ता, शैलेंद्र प्रताप, राहुल राजपूत, गोपाल श्रीवास्तव, अनुज चौरसिया आदि शामिल रहे।
भाजपा ने त्रिपोलिया चौक पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पेट्रोल की कीमत मे वृद्धि के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार बताते हुए उनका पुतला फूंका और नारेबाजी की। भाजपा जिला संयोजक डा.भूदेव सिंह राजपूत ने इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। भाजपा नेताओं ने कहा कि पेट्रोल में मूल्य वृद्धि जनता की जेब पर डाका है। प्रदीप सक्सेना, सत्यपाल सिंह, डा.महीपाल सिंह, धीरेंद्र वर्मा, हिमांशु गुप्ता, ज्ञानेश गौड़, दिलीप भारद्वाज, सुनील वाजपेई आदि ने केंद्र सरकार की आलोचना की।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विभाग संयोजक हाफिज पुत्तन मियां के निवास पर बैठक हुई। डा.प्रशांत पांडे, हाफिज मोहम्मद आरिफ, हाफिज अमीर हसन, वली हुसैन, हाफिज अब्दुल रहमान, हाफिज मोहम्मद अलीम, चांद मिया, राम लड़ैते दिवाकर आदि ने पेट्रोल की कीमत में बढोत्तरी पर केंद्र सरकार के प्रति रोष जताया।