फर्रुखाबाद। गुरूवार को घोषित हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाईस्कूल के नतीजे शतप्रतिशत रहे। कहीं भी कोई असफल नहीं हुआ है। इन नतीजों से छात्र छात्राएं उत्साहित नजर आए। पूरे ग्रेड प्वाइंट पाने वाले छात्र छात्राओं के घर जश्न का माहौल बना रहा। आर्मी पब्लिक स्कूल में 10 मेधावियों का ग्रेड प्वाइंट शतप्रतिशत रहा है।
आर्मी पब्लिक स्कूल की कंचन सिंह चौहान, शैलकुमारी, प्रखर कपूर, प्रशांत कुमार शर्मा, सोनम कुमारी, दीपेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रिया राठौर, रोली वर्मा, हर्ष कुमार, ज्योति, कुमारी ऋद्िध ,सौरभ राजपूत, श्रुति पारासर, निश्चल, मोनिका शर्मा व प्राची ने 10 ग्रेड प्वाइंट पाया है। इस कालेज में 165 में से 150 प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालय की अपूर्वा गुप्ता को 9.8 ग्रेड मिला है।
सिटी पब्लिक स्कूल में शिव सिंह ने 9.4, शुभम ने 9.4, कीर्ति कटियार ने 9.2, सृष्टि कटियार, शशांक कटियार स्नेह वर्मा, हर्ष अवस्थी ने 9.0, वैभव चतुर्वेदी ने 8.8, दिलनिशा, चंद्रशेखर,अर्जुन ने 8.6 ग्रेड प्वाइंट पाया है। सीबीएससी बोर्ड से सम्बद्ध् ब्लूबेल स्कूल,सेंट एथोंनी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा ।