अमृतपुर। अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोटेदार गरीबों का राशन डकार रहे हैं। तहसील अमृतपुर क्षेत्र के कोटेदारों द्वारा गरीबों को वितरण होने वाला राशन चीनी, मिट्टी का तेल हर माह वितरण न कर ब्लैक में बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा हर माह राशन वितरण की तारीख 12 व 13 रखी गई है और वितरण दिवस पर अधिकारी की ड्यूटी भी लगाई जाती है। इसमें लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी और नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगती है। लेकिन कोटेदार व वितरण अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कोटेदार मनमानी कर रहे हैं। हर माह गरीबों का राशन वितरण नहीं कर रहे हैं। इस बार दो माह से गरीबों को चीनी नहीं मिली है। कोटेदारों द्वारा चीनी का उठान तो कराया गया लेकिन बांटी नहीं गई। राशन वितरण में लगाए गए अधिकारियों ने राशन मिट्टी का तेल, चीनी वितरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। परतापुर कला में लेखपाल मोहनलाल की ड्यूटी लगाई गई थी। कोटेदार राधा देवी के पुत्र की दबंगई के चलते बीपीएल के 125 कार्डधारकों में से 43 को ही राशन दिया गया। 76 अंत्योदय कार्डधारकों में से 41 लोगों को चावल, गेहूं का वितरण किया गया। शेष कार्डधारकों को राशन नहीं दिया गया। चीनी का वितरण नहीं किया गया लेकिन वितरण अधिकारी ने छह कुंतल 50 किलो चीनी का वितरण दिखाया है। इस गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार पर पूरा राशन न वितरण करने का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान पप्पू व अन्य ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की शिकायत उप जिलाधिकारी से कई बार की गई लेकिन कोटेदार के खिलाफ जांच नहीं कराई गई।