कायमगंज। पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्वि के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री का पुतला फूंककर रोष प्रकट किया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय सदस्य आदेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता गल्ला मंडी चौराहे पर एकत्र हुए और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसके बाद प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मानसिंह पाल ने कहा कि महंगाई सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है।
केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। भाजपा नेता आदेश अग्निहोत्री ने कहा पेट्रोल मूल्य में बेतहाशा वृद्वि से सभी व्याकुल हो गए हैं। आज तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि एक साथ इतना बड़ बोझ लोगों पर डाल दिया गया हो। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान महंगाई का नामोनिशान नहीं था। भाजपा नेता अमर सिंह खटिक ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की उम्मीदो पर खरी नहीं उतर पाई। आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता वोट से इसका जवाब देगी। अवधेश, दिलीप सैनी, सुनील चक, सुरेंद्र कठेरिया, उमेश, राजू मिश्रा, विश्वनाथ कौशल, चेतन तिवारी, अमित राठौर, हरिश्चंद्र, प्रवेश सक्सेना, छोटेलाल राठौर आदि थे।