शमसाबाद। मामूली बात को लेकर छिछौनापुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई है। गांव छिछौनापुर निवासी अनुज कुमार पुत्र रामलता ने दर्ज कराई गई एनसीआर में कहा है कि पड़ोसी पुरुषोत्तम, राकेश, छविराम, रामकुमार, पुष्पेंद्र, सतेंद्र ने उसके भाई रामगुनी, उसकी बहन स्नेहलता, बुआ जलेबश्री निवासी अमरौली जिला एटा को मारपीट कर घायल कर दिया। इन लोगों से उनकी पुरानी रंजिश है। इसी के चलते उक्त लोगों ने हमला किया है। वहीं दूसरे पक्ष के पुरुषोत्तम ने कोतवाली में दर्ज कराई गई एनसीआर में कहा है कि उक्त लोगों ने उसके परिवार के राकेश, छविराम, रामकुमार, पुष्पेंद्र, सतेंद्र के साथ मारपीट की। इसमें छविराम, पुरूषोत्तम घायल हो गए। उसने बताया कि उक्त लोगों ने उन्हें बेवजह मारा पीटा। वह लोग घर के बाहर बैठे थे। इसी बीच उक्त लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमलाकर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।