कायमगंज। मंडी समिति के टीन शेडों में गेहूं भंडारण के विरोध में व्यापारियों ने चौथे दिन गुरुवार को भी अपना विरोध जारी रखा। साथ ही ऐलान किया कि शुक्रवार को समस्त व्यापारी काली पट्टी बांध कर विरोध दर्शाएंगे और कारोबार बंद रखेंगे।
आज चौथे दिन भी व्यापार मंडल कंछल एवं मिश्रा गुट के व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद रखा। क्रमिक अनशन पर बैठे वरिष्ठ व्यापारी नेता रामप्रकाश उर्फ कल्लू यादव ने कहा कि गेहूं का भंडारण चीनी मिल आदि स्थानों पर किया जाए। ताकि व्यापारियों को कारोबार में कोई समस्या न आए। वरिष्ठ व्यापारी नेता अमरनाथ दुबे व मनोज कौशल ने कहा कि कारोबार बंद होने से किसान, व्यापारी, पल्लेदार सभी परेशान हैं। कंछल गुट के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वह हर संघर्ष करने को तैयार हैं। मिश्रा गुट के अध्यक्ष उमेश गुप्ता ने कहा कि मंडी में गेहूं भंडारण वह किसी भी कीमत में नहीं होने देंगे। शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर व्यापारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। मंडी के चारों गेट बंद रखे जाएंगे। फर्रुखाबाद में मिलावटखोरों पर हुई कार्यवाही पर व्यापारी नेता आदेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह कार्य सराहनीय है। ऐसा काम करने वाले लोगों को बख्शा न जाए। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस कार्रवाई में निर्दोषों को परेशान न किया जाए। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि उनकी क्षेत्रीय विधायक से बात हुई है। वह लोग उनके साथ जिलाधिकारी के सामने समस्या रखेंगे। इस दौरान ब्रजकिशोर दुबे, अमित सेठ, सुनील चक, नरेन्द्र सिंह यादव, सत्यनारायण वर्मा, कैलाश राठौर पिन्टू कौशल, प्रेमराज शाक्य, आरके भारद्वाज, आलोक गुप्ता, बालक राम यादव, मनोज गुप्ता, टीटू तिवारी आदि मौजूद रहे।