फर्रुखाबाद। शहर के रोडवेज बसअड्डे पर बुधवार की रात रोडवेज बस से बाइक के टकरा जाने पर बाइक सवारों ने बस चालक को पीट दिया। बचाने पर परिचालक से भी हाथापाई कर दी। इस हाथापाई में बस का आगे का शीशा चकनाचूर हो गया। हमलावर जानमाल की धमकी देकर भाग गए। चालक ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जिला हरदोई के झबरापुरवा निवासी शिवप्रकाश पांडेय सीतापुर डिपो की बस चलाता है। बुधवार को वह सीतापुर से सवारियां लेकर फर्रुखाबाद बसअड्डे आया। इसके बाद वह सवारियों को बैठाकर आगरा के लिए निकल रहा था। बैक करते समय परिसर में खड़ी बाइक से बस टकरा गई। यह देखकर बाइक सवार युवक आक्रोशित हो गए और चालक को बस से घसीट लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। मारपीट होते देख बस का परिचालक अनिल सिंह जब बचाने के लिए पहुंचा तो उससे भी हाथापाई कर दी। मारपीट के दौरान बस का अगला शीशा भी तोड़ दिया गया। इतना सबकुछ होता रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। साथी के साथ हुई घटना से आक्रोशित चालक-परिचालक कोतवाली जा पहुंचे। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। शिवप्रकाश की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि बाइक संख्या यूपी76एम 5844 का पता लगाकर हमलावरों तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि आरटीओ कार्यालय से इसका पता लगवाया जाएगा।