शमसाबाद। बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक दुकान में हजारों रूपए की नगदी सहित लाखों का सामान जल गया। आग से मुख्य बाजार में हड़कंप मच गया। लोगों ने पानी आदि डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया। पुलिस से सूचना पाकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।
नगर के बाजार मंडी स्थित एक ही दुकान में स्वतंत्र कुमार कास्मेटिक का काम करते हैं। सुनील सक्सेना लैया चना बेचते हैं और रामकुमार का ज्वैलरी का काम है। बुधवार की रात यह लोग दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात करीब ढाई बजे तिराहे पर सो रहे दिनेश नाम के एक व्यक्ति ने उनकी दुकान पर धुंआ उठता देखा। इस पर उसने यह बात आसपास के लोगों को बताई। लोगों ने इसकी जानकारी दुकानदारों को दी। आग की सूचना पर सभी वहां पहुंच गए। मौके पर जमा हुए लोग हैडपंप से बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने लगे। इस बीच मौके पर पुहंची पुलिस ने आग की सूचना दमकल कर्मियों को दी। जानकारी पर फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया। स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उसके तीन पीपा देशी घी एवं कास्मेटिक का सामान जल गया। सुनील ने बताया कि उसके सात-सात बोरी लैया-चना, पांच हजार नकद व समेत अस्सी हजार रूपए का सामान जल गया। वहीं रामकुमार का छह हजार रूपया नकद, फर्नीचर, आर्टीफीशियल ज्वैलरी व चांदी जलकर नष्ट हो गई।