फर्रुखाबाद। चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर में जा गिरी। इस चिंगारी ने अपनी चपेट में पांच मकानों को ले लिया। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक मकान में सो रहे पांच लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर मां-बेटों समेत पांचों को बाहर निकाला। आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में सभी को भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मकान में रखी खाद्य सामग्री और घरेलू सामान जलकर स्वाहा हो गया। राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे। सैफई ले जाते समय पिता- पुत्री की रास्ते में मौत हो गई।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव बावरपुर निवासी असलम के घर में गुरूवार की दोपहर खाना बनने के बाद चूल्हे की आग को ठंडा करने के लिए महिलाओं ने पानी डाल दिया। इस दौरान कुछ राख सुलगती रही। खाना खाने के बाद असलम और उसके परिवार के अन्य लोग बैठक में जाकर सो गए। तेज हवा चलने के कारण राख से निकली चिंगारी छप्पर में जा गिरी। सुलगते-सुलगते चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर असलम, उसकी मां अनीसा बेगम, पत्नी साजिया, पुत्री इलमा, भांजी सलोनी चीखने-चिल्लाने लगे। चीख-पुकार और आग की लपटों को देख ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने लोहे की राडों से उस दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया, जिस कमरे में सभी लोग फंसे थे। इधर, आग ने बबलू, मुईन, गुड्डू और मुन्ना के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सभी के घर धूं-धूं कर जलने लगे। कुछ ही देर में थाना पुलिस के साथ ही दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर, असलम के घर से सभी को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले की जानकारी पुलिस अफसरों को दी गई। सीओ सिटी ने आवास-विकास चौकी प्रभारी को झुलसे लोगों के इलाज की व्यवस्था के लिए भेजा। कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूर्ण प्रकाश शुक्ला पुन्नी भी अस्पताल पहुंच गए। पुन्नी ने डाक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुन्नी ने हालत गंभीर होने पर सीएमओ से एंबुलेंस दिलाए जाने की मांग की। एंबुलेंस की व्यवस्था होने पर सभी को सैफई के लिए रिफर कर दिया गया। अग्निकांड की सूचना पर राजस्व कर्मी भी मौके पर पहुंचे। गांव के मिर्जा रशीद बेग ने बताया कि सैफई ले जाते समय असलम और उसकी बेटी इलमा की मौत हो गई है। दोनों के शवों को परिजन पोस्टमार्टम के लिए ला रहे है। झुलसे लोगों के परिजनों का कहना है कि इस अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में करीब 3 लाख का नुकसान होना बताया गया है।