कायमगंज। टीन शेडों में गेहूं भण्डारण के विरोध में व्यापारी तीसरे दिन भी मण्डी समिति में विरोध दर्ज करते रहे और उन्होने बुधवार को अपना कारोबार बंद रखा। इस दौरान कारोबार बंद होने से पल्लेदार परेशान दिखे उन्होने कहा कि सीजन के समय बंदी से वह भुखमरी की कगार में खड़े है जिससे वह कर्जदार हो गये है। व्यापारियो ने कहा कि बुधवार को वह क्रमिक अनशन शुरू करेगे।
व्यापार मंडल कंछल एवं मिश्रा गुट की घोषणा के बाद तीसरे दिन मण्डी का कारोबार बंद रहा। व्यापार मंडी के टीनशेड में दरी बिछाकर विरोध करते रहे। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि आज तीन दिन हो गये है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसको लेकर व्यापारियों ने तय किया कि गुरूवार को वह मण्डी में कारोबार बंद कर क्रमिक अनशन पर रहेगे। इस दौरान व्यापारियों के साथ अपना दुखड़ा लेकर पल्लेदार अशोक बाथम, सुरेश चन्द्र, मुराद शेर, काटर, ओमकार, कमलेश, धर्मेन्द्र, नवीन भी पहुंचे और विरोध दर्शाते हुए कहा कि वह लोग बंदी के कारण भुखमरी की कगार पर आ गये है।
प्रशासन को चाहिए कि वह टीनशेड़ में गेहूं न भरे और व्यापारियों की समस्या का समाधान करे ताकि सीजन के समय उन्हे काम करके कुछ बचत कर सके। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय गुप्ता, उमेश गुप्ता, आदेश अग्रिहोत्री, ब्रजकिशोर दुबे, हरीओम रस्तोगी, नरेन्द्र सिंह यादव, बालक राम यादव, मनोज गुप्ता, सत्यनारायण वर्मा, कैलाश राठौर पिन्टू कौशल, प्रेमराज शाक्य, आरके भारद्वाज, आलोक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।