मोहम्मदाबाद। हरियाणा प्रांत के पुराना फरीदाबाद से बहला-फुसलाकर लाई गई महिला को कोतवाली लेकर पहुंचे जीजा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस जीजा व महिला से पूछताछ कर रही है। उधर, हिरासत में लिए गए ग्रामीण ने बताया कि युवती को उसका चचेरा साला मेरे घर का पता देकर गांव में छोड़ गया था। प्रधान की सुपुर्दगी में लड़की की मर्जी से पुराना फरीदाबाद भिजवा दिया और जीजा को छोड़ दिया।
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला बाग निवासी ओमपाल के घर पर 20 मई को एक महिला पहुंची। उसने अपना नाम ज्योति पुत्री रमेश और पत्नी शिववीर सिंह बताया। ओमपाल के मुताबिक महिला ने उससे कहा कि उसे उसका साला ऋषिपाल गांव लाया और आपके घर का पता देकर कहा कि वह जीजा के यहां जाए। कुछ काम निपटाकर वह घर पर ही आ रहा है। ओमपाल ने बताया कि ऋषिपाल उसके चचेरा साला है। जब ऋषिपाल लौटकर नहीं आया तो उसे चिंता हुई। इस पर उसने घटना की जानकारी शाम को प्रधान रामपाल दिवाकर को दी। प्रधान ने जब महिला से उसके घर का मोबाइल नंबर मांगा तो वह नहीं बता सकी।
इस पर आज वह प्रधान के साथ महिला को लेकर कोतवाली आया। ओमपाल ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा साला महिला को उसे घर का पता देकर गांव छोड़ गया है। महिला अपने घर का मोबाइल नंबर नहीं पता पा रही है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कोतवाल ऋषिपाल ने महिला से पूछताछ की तो उसने पुराना फरीदाबाद जाने की इच्छा जाहिर की। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने बताया कि महिला को प्रधान की सुपुर्दगी में पुराना फरीदाबाद उसके घर भिजवा दिया गया है।