जहानगंज (फर्रुखाबाद)। गांव भड़ौसा में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से चार घर तबाह हो गये। लाखों रुपय का समान, नकदी तथा जेवरात जलकर नष्ट हो गये। थाने से आग की सूचना दिये जाने के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया।
गांव भड़ौसा निवासी खलील की पुत्री नूरसुवा बुधवार को दिन में लगभग साढ़े ११ बजे खाना बना रही थी। उसी समय चूल्हे से निकली चिंगारी घर के आगे पड़े छप्पर पर पहुंच गई। हवा तेज होने के कारण देखते ही देखते छप्पर से आग की लपटे निकलने लगी। जव तक आस पास के लोगों को आग की जानकारी हो पाती आग ने उग्र रूप घारण कर लिया तथा पूरा घर ही आग की चपेट में आ गया। आग की लपटे देखकर गांव के लोग जमा हो गये तथा उन्होंने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन तव तक पड़ोसी अवरार, सवाना व नाजमा के घरों में आग फैल चुकी थी। इसी दौरान पूर्व ग्राम प्रधान मझऊ सेठ ने थानाध्यक्ष को आग की सूचना दी। थानाध्यक्ष संजीव सिंह राठौर ने फायर बिग्रेड को सूचना दे दी।
ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तव तक फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची थी। फायर बिग्रेड के न पहुंचने से रोष व्याप्त है। आग से खलील के घर का घरेलू सामान, ३० कुतल गेहू, लगभग आठ हजार रुपये नकद, जेवर, कपड़े तथा उसकी पुत्री की शादी में दने के लिये रखा दहेज का सामान आदि जलकर राख हो गया। अवरार के घर में १५ हजार रुपये नकद, १५ कुंतल गेहूं, उसकी पुत्र की शादी में मिला दहेज का सामान, सादिक की विधवा सवाना के घर का घरेलू सामान, २० हजार रुपये नकद, १५ कुंतल गेहूं तथा अच्छू की विधवा नाजमा के घर में कपड़ा जेवर, घरेलू सामान, १० कुतल गेहूं तथा लगभग १० हजार रुपये नकद जलकर राख में बदल गये। घर का सामान आग से बचाने के प्रयास में नाजमा का पुत्र शहनवाज झुलस गया। उसे जहानगंज के निजी चिकित्सक के यहां भरती कराया गया है। पूर्व ग्राम प्रधान मझऊ सेठ ने बताया कि आग लगने की सूचना तत्काल थानाघ्यक्ष को दी गई थी लेकिन आग बुझने के बाद भी फायर बिग्रेड नहीं पहुंची। उन्होंने कहा कि यदि समय से फायर बिग्रेड पहुंच जाती तो पड़ोसियों के घरों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सकता था। जिस समय आग लगी उस समय बिजली न होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल सका जिसके कारण आग पर काबू पाने में परेशानी आई।