कायमगंज। अमृतपुर के खरगपुर और नहरैया में तटबंध निर्माण का काम शुरू होने के बाद अब कायमगंज के तराई क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बेचैनी हो गई है कि आखिर बंधा निर्माण उनके यहां कब होगा। भाकियू ने प्रशासन से जल्द बंधा बनाने का कार्य शुरू कराने की मांग की है। तराई क्षेत्र के लोग विधायक की घोषणा पर अमल न होने से नाराज हैं। गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण हर बरस आने वाली बाढ़ की बिभीषिका से तबाह हो जाते है। जैसे-तैसे वह अपना घर बसाते है। हर बार बाढ़ का पानी उन्हे बरबाद कर देता। तराई के ग्रामीणों रामसिया, अबधेश, मुनीश शरण, विजय आदि का कहना है कि जब क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया के प्रयास से तटबंध बनाने के लिए स्वीकृति की बात सामने आयी तो वह बेहद खुश थे। उसके बाद विधायक जी गांव भी आये थे तो कहा था कि मई के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर तटबंध की घोषणा के बाद भी कार्य शुरू न होने पर भाकियू हरपाल गुट व टिकैत गुट ने पिछले दिनों तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौपा था उन्होने कहा कि जल्द ही तटबंध का कार्य शुरू न हुआ तो वह आंदोलन को विवश होगे। इधर तराई क्षेत्र की किसान विकास जागरूकता समिति के अध्यक्ष असलम आलम खां ने जल्द गंगा के किनारे ठोकरे आदि कार्य शुरू कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि जल्द कार्य शुरू न हुआ तो फिर गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण बाढ़ आने पर बरबाद हो जायेगे।
विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि उनकी सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। एक सप्ताह के भीतर काम शुरू हो जाएगा।
कायमगंज। अमृतपुर के खरगपुर और नहरैया में तटबंध निर्माण का काम शुरू होने के बाद अब कायमगंज के तराई क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को बेचैनी हो गई है कि आखिर बंधा निर्माण उनके यहां कब होगा। भाकियू ने प्रशासन से जल्द बंधा बनाने का कार्य शुरू कराने की मांग की है। तराई क्षेत्र के लोग विधायक की घोषणा पर अमल न होने से नाराज हैं। गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण हर बरस आने वाली बाढ़ की बिभीषिका से तबाह हो जाते है। जैसे-तैसे वह अपना घर बसाते है। हर बार बाढ़ का पानी उन्हे बरबाद कर देता। तराई के ग्रामीणों रामसिया, अबधेश, मुनीश शरण, विजय आदि का कहना है कि जब क्षेत्रीय विधायक अजीत कठेरिया के प्रयास से तटबंध बनाने के लिए स्वीकृति की बात सामने आयी तो वह बेहद खुश थे। उसके बाद विधायक जी गांव भी आये थे तो कहा था कि मई के प्रथम सप्ताह में कार्य शुरू हो जायेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इधर तटबंध की घोषणा के बाद भी कार्य शुरू न होने पर भाकियू हरपाल गुट व टिकैत गुट ने पिछले दिनों तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौपा था उन्होने कहा कि जल्द ही तटबंध का कार्य शुरू न हुआ तो वह आंदोलन को विवश होगे। इधर तराई क्षेत्र की किसान विकास जागरूकता समिति के अध्यक्ष असलम आलम खां ने जल्द गंगा के किनारे ठोकरे आदि कार्य शुरू कराने की मांग की है। उन्होने कहा कि जल्द कार्य शुरू न हुआ तो फिर गंगा के किनारे बसे गांव के ग्रामीण बाढ़ आने पर बरबाद हो जायेगे।
विधायक अजीत कठेरिया ने कहा कि उनकी सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है। एक सप्ताह के भीतर काम शुरू हो जाएगा।