फर्रुखाबाद। जिले में 10 करोड़ 94 लाख से 30 परकोपाइन बनने हैं। कायमगंज व अमृतपुर इलाकों में यह काम होना है। पूरा धन मिलने की उम्मीद अभी भी नहीं लग रही है। विभाग ने अमृतपुर तहसील के संवदेनशील गांवों में काम शुरू करा दिया है। कायमगंज इलाके के गांवों को बचाने के लिए कार्य योजना भी नहीं बन पाई है।
बुधवार से अमृतपुर इलाके में नहरैया गांव के पास 4, राही ग्राम के पास 4 , नौसेरा गांव के पास 4 परकोपाइन बनने की कार्रवाई शुरू हुई है। अभी दो परकोपाइन और बनने हैं। इनके लिए केंद्रीय जल आयोग पटना को धन अवमुक्त करना था। इसके लिए कार्रवाई की गई है। बजट मिलने की उम्मीद अभी भी नहीं लग रही है। इसी तरह कायमगंज इलाके में गंगा नदी पर 16 परकोपाइन बनने हैं। इसके लिए सिंचाई विभाग को धन देना है। दोनों नदियों के लिए पूरा धन न मिलते देख विभाग ने संवेदनशील इलाकों के लिए शासन से ढाई करोड़ रुपए मांग लिए। यह स्वीकृत भी हो गए हैं। ठेकेदारों ने रामगंगा पर काम भी शुरू कर दिया है। कायमगंज इलाका भी बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील है। यहां परकोपाइन के लिए विभाग कोई भी कार्ययोजना नहीं बना सका है। एक परकोपाइन की लागत 39 लाख के करीब है। ऐसे में ढाई करोड़ रुपए अमृतपुर इलाके में ही खप जाएंगे। कायमगंज के संवेदनशील इलाकों के लिए धन ही नहीं बचेगा। इससे बाढ़ के कहर से यहां के गांवों को बचाना संभव नहीं हो सकेगा।